scriptExtremely Heavy Rain: नए डिप्रेशन सिस्टम से राजस्थान को और बेहाल करेगा मानसून, अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी | Red alert issued for extremely heavy rain in Rajasthan due to new depression system | Patrika News
जोधपुर

Extremely Heavy Rain: नए डिप्रेशन सिस्टम से राजस्थान को और बेहाल करेगा मानसून, अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में भारी (हेवी रेनफॉल) से लेकर अत्यंत भारी बारिश (एक्सट्रीमली हेवी रेनफॉल) की चेतावनी जारी की गई है। जोधपुर और जालोर के लिए दो दिन येलो अलर्ट है।

जोधपुरJul 17, 2025 / 09:28 pm

Rakesh Mishra

heavy rain alert in rajasthan

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर जिले सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी है यानी ढाई इंच से लेकर चार इंच से अधिक की बारिश कुछ बेल्ट में हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक नया सिस्टम बन गया है। बिहार के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (वेल मार्क लॉ प्रेशर ) गुरुवार को तीव्र होकर अवदाब (डिप्रेशन) में परिवर्तित हो चुका है।

संबंधित खबरें

तेजी से घूम रही हवा

डिप्रेशन क्रमश: डीप डिप्रेशन और साइक्लोन की पहले की अवस्था होती है यानी ऊपर हवाएं तेजी से घूम रही हैं। गुरुवार तक यह सिस्टम दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर आ गया। इसके अगले 48 घंटो में धीरे-धीरे पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी हिस्से की तरफ बढ़ने की संभावना है।
इससे राजस्थान में भारी (हेवी रेनफॉल) से लेकर अत्यंत भारी बारिश (एक्सट्रीमली हेवी रेनफॉल) की चेतावनी जारी की गई है। जोधपुर और जालोर के लिए दो दिन येलो अलर्ट है। वहीं कल नागौर के लिए ओरेंज अलर्ट और पाली, टोंक, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर के लिए रेड अलर्ट है। बाड़मेर और जैसलमेर फिलहाल ग्रीन अलर्ट पर ही है। प्रदेश में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें

शहर में सावन की झड़ी

शहर में गुरुवार को सावन की झड़ी जैसा मौसम रहा। सुबह से ही घने बादलों का मौसम था। सुबह नौ बजे से कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दोपहर में फिर से तेज बौछारें गिरी। दिन में कई बार बरसाती मौसम बना। कुछ जगह तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया और निचले इलाकों में पानी भर गया।
जोधपुर में दिनभर बादलों का मौसम होने की वजह से दिन व रात में करीब तीन डिग्री का ही अंतर रहा। न्यूनतम तापमान 26.2 और अधिकतम 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का तापमान तीस डिग्री से नीचे होने से उमस से राहत रही।

Hindi News / Jodhpur / Extremely Heavy Rain: नए डिप्रेशन सिस्टम से राजस्थान को और बेहाल करेगा मानसून, अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो