scriptJaisalmer Weather: मानसून में भी तप रही स्वर्णनगरी, येलो अलर्ट के बाद भी सूखा आसमान, कल से बारिश की उम्मीद | Jaisalmer Weather is scorching even in monsoon dry sky even after yellow alert rain expected from tomorrow | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer Weather: मानसून में भी तप रही स्वर्णनगरी, येलो अलर्ट के बाद भी सूखा आसमान, कल से बारिश की उम्मीद

Jaisalmer Weather: जैसलमेर में पिछले दिनों की भांति मंगलवार को भी बादलों ने डेरा डाल कर रखा। लेकिन एक बार फिर बरसे नहीं, जिससे लोग मायूस हुए हैं। पूरे राजस्थान में मंगलवार को जैसलमेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जैसलमेरJul 16, 2025 / 11:51 am

Arvind Rao

Jaisalmer Weather

Jaisalmer Weather (Patrika Photo)

Jaisalmer Weather: जैसलमेर: स्वर्णनगरी में मंगलवार को बादलों ने दिनभर डेरा जमाए रखा। लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी, जिससे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। सुबह की ठंडी और हल्की हवा ने मौसम को सुहाना बना दिया था। मगर दोपहर होते-होते तेज धूप निकल आई।

बादल छाए रहने के बावजूद अत्यधिक नमी के कारण लोग पसीने से तरबतर हो गए। शाम के समय आसमान एक बार फिर घने बादलों से ढक गया और ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।

मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। सोमवार को भी अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 28.0 डिग्री था।


मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को 15 से 17 जुलाई तक के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। साथ ही 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी थी। लेकिन अब मौसम ने रुख बदल लिया है। बुधवार के लिए विभाग ने मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जबकि गुरुवार से बारिश के फिर से आसार बताए हैं।


प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा जैसलमेर


मंगलवार को सुबह बादलों के जमाव से लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद जगी थी। लेकिन दोपहर में चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। पूरे राजस्थान में मंगलवार को जैसलमेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश नहीं होने से शहर में उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। इसके अलावा, खरीफ फसलों की बुवाई पर भी असर पड़ रहा है।


गुरुवार से बारिश की उम्मीद


मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन गुरुवार से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में जिले में बारिश की उम्मीदें जगी हैं। किसानों और आम लोगों की नजर अब गुरुवार पर टिकी है, जब राहत की बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer Weather: मानसून में भी तप रही स्वर्णनगरी, येलो अलर्ट के बाद भी सूखा आसमान, कल से बारिश की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो