डिस्कॉम की तैयारियों में अस्थायी कनेक्शन देकर दुकानों व मंचों तक बिजली पहुंचाना, सभी उपकरणों और लाइन की सुरक्षा जांच करना, संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए बैकअप व्यवस्था करना, भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखना और बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय शामिल हैं। मेले से पहले 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन को भूमिगत किया जा रहा है, वहीं अन्य लाइनों को इंसुलेट किया जा रहा है ताकि करंट का कोई खतरा न रहे। विद्युत लोड बढ़ने की संभावना को देखते हुए लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। रामदेवरा मेला लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र में फैलता है और इसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना रहती है। प्रशासनिक तैयारियां 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। सहायक अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि रामदेव मेले को देखते हुए डिस्कॉम पूरी गंभीरता और तेजी से तैयारी में जुटा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।