scriptAmit Shah Jaipur Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को आएंगे जयपुर, पुलिस अलर्ट, दौरे से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा | Union Home Minister Amit Shah Jaipur visit 17 July Police Alert Security increased | Patrika News
जयपुर

Amit Shah Jaipur Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को आएंगे जयपुर, पुलिस अलर्ट, दौरे से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

Amit Shah Jaipur Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अमित शाह सहकार समेलन में शामिल होने के लिए 17 जुलाई को जयपुर आएंगे।

जयपुरJul 15, 2025 / 09:53 am

Sanjay Kumar Srivastava

Union Home Minister Amit Shah Jaipur visit 17 July Police Alert Security increased

Union Home Minister Amit Shah (Photo: ANI)

Amit Shah Jaipur Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को कई थानों की पुलिस ने होटल, धर्मशालाओं में ठहरने वालों की तस्दीक की और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने के लिए कहा गया। वहीं सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल दादिया गांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के रूट के साथ कार्यक्रम में आने वाले लोगों के रूट की भी तस्दीक की गई। गौरतलब है कि 17 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकार समेलन में शामिल होने जयपुर आएंगे।

गौतम कुमार दक ने सभी तैयारियों को पूर्ण करने के दिए निर्देश

वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 17 जुलाई को जयपुर के दादिया ग्राम में प्रस्तावित सहकार एवं रोजगार उत्सव के मध्यनजर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने सोमवार को अपेक्स बैंक सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाएं।

अमित शाह का यह दौरा सहकारिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण

गौतम कुमार दक ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा सहकारिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। सहकारिता की दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। दौरे को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।

सभी आगन्तुकों के नाम-फोन नम्बर प्रभारी अधिकारियों के पास हो उपलब्ध

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि कार्यक्रम में प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक सहकारी संस्था से प्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिए। सभी आगन्तुकों के नाम एवं फोन नम्बर प्रभारी अधिकारियों के पास उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही, रूट चार्ट, आगन्तुकों की सूची एवं चेक प्वाइंट्स आदि की जानकारी भी साझा कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। ऐसे में उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और जो भी व्यक्ति कार्यक्रम में आए, यहां से अच्छी यादें लेकर जाए।

कार्यक्रम स्थल पर हैल्प डेस्क एवं कंट्रोल रूम होंगे स्थापित

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कार्यक्रम स्थल पर हैल्प डेस्क एवं कंट्रोल रूम स्थापित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हैल्प डेस्क और कंट्रोल रूम से जरूरतमंद को तत्काल सहायता उपलब्ध होनी चाहिए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम की स्थापना कर खण्डवार 7 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

Hindi News / Jaipur / Amit Shah Jaipur Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को आएंगे जयपुर, पुलिस अलर्ट, दौरे से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो