scriptजयपुर बना विश्व का 5वां सर्वश्रेष्ठ शहर, पिंकसिटी ने शाही पहचान और मेहमाननवाजी से जीता दुनिया का दिल | Rajasthan Pink City Jaipur became 5th best city in world won hearts of world with its royal identity and hospitality | Patrika News
जयपुर

जयपुर बना विश्व का 5वां सर्वश्रेष्ठ शहर, पिंकसिटी ने शाही पहचान और मेहमाननवाजी से जीता दुनिया का दिल

Pink City Jaipur : प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड लेजर पत्रिका के रीडर्स सर्वे और वोटिंग में जयपुर को दुनिया के घूमने-देखने लायक टॉप-5 शहरों में शामिल कर पांचवां स्थान दिया गया है।

जयपुरJul 22, 2025 / 11:24 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Pink City Jaipur became 5th best city in world won hearts of world with its royal identity and hospitality
play icon image

Hawamahal (Image : ANI)

Pink City Jaipur : राजस्थान की पिंकसिटी जयपुर ने एक बार फिर अपनी शाही पहचान और मेहमाननवाजी से दुनिया का दिल जीत लिया है। प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड लेजर पत्रिका के रीडर्स सर्वे और वोटिंग में जयपुर को दुनिया के घूमने-देखने लायक टॉप-5 शहरों में शामिल कर पांचवां स्थान दिया गया है। यह सम्मान जयपुर को उसकी राजस्थानी संस्कृति, गुलाबी बाजारों, आलीशान होटलों और शाही किलों के कारण मिला है। पत्रिका ने जयपुर को आइकॉनिक ग्लोबल डेस्टिनेशन की श्रेणी में स्थान दिया है। जयपुर को रीडर्स सर्वे में 91.33 अंक प्राप्त हुए।

संबंधित खबरें

प्रीमियम कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में पहचान

इस वैश्विक रैंकिंग के बाद जयपुर प्रीमियम कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन बन गया है। यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि दुनिया भर के पर्यटक जयपुर की संस्कृति, विरासत और खानपान से आकर्षित हैं। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस सम्मान से राजस्थान का पर्यटन उद्योग नई ऊंचाइयों को छुएगा।

मेहमान नवाजी से पर्यटक प्रभावित

पत्रिका के सर्वे में यह भी सामने आया कि जयपुर के शाही होटल, विश्वस्तरीय खरीदारी और राजस्थानी संस्कृति ने पर्यटकों को गहराई से प्रभावित किया। सर्वे में सांस्कृतिक अनुभव, स्थानीय खानपान, खरीदारी, आतिथ्य और अविस्मरणीय यात्रा अनुभव जैसे पहलुओं पर जयपुर ने शानदार अंक बटोरे।
Jaipur became 5th best city in world
जयपुर का विश्व प्रसिद्ध आमेर का किला। फोटो पत्रिका

नए पर्यटन सीजन में दिखेगा असर

यह रैंकिंग 1 सितंबर से शुरू हो रहे नए पर्यटन सीजन पर भी सकारात्मक असर डालेगी।

विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहर-शीर्ष 10 रैंकिंग

सेन मिगुल डे एलेन्डे मैक्सिको
चियांग मेई थाईलैंड
टोक्यो जापान
बैंकॉक थाईलैंड
जयपुर भारत
होई एन वियतनाम
मेक्सिको सिटी मैक्सिको
क्योटो जापान
उबुद बाली
कुजको पेरू।

शहर को मिले उच्च अंक इन पॉइंट्स पर

सांस्कृतिक अनुभव- लोक कला
राजस्थानी खानपान
अविस्मरणीय यात्रा अनुभव
विश्वस्तरीय खरीदारी
मित्रवत स्थानीय लोग
होटल्स में शानदार ठहराव।

Hindi News / Jaipur / जयपुर बना विश्व का 5वां सर्वश्रेष्ठ शहर, पिंकसिटी ने शाही पहचान और मेहमाननवाजी से जीता दुनिया का दिल

ट्रेंडिंग वीडियो