scriptधनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश को VP बनाने की उठी मांग, BJP विधायक के दावे के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज | After Dhankhar's resignation, demand arose to make Nitish VP, political stir intensified in Bihar after BJP claim | Patrika News
राष्ट्रीय

धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश को VP बनाने की उठी मांग, BJP विधायक के दावे के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज

Bihar Election 2025: बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए अगर बिहार से किसी को चुना जाता है तो उन्हें काफी खुशी होगी।

पटनाJul 22, 2025 / 03:32 pm

Ashib Khan

play icon image

BJP ने नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की उठाई मांग (Photo-IANS)

Bihar Politics: देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दिया है। धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद राजनीति हो रही है। उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद बिहार बीजेपी से नीतीश कुमार को अगला उपराष्ट्रपति बनाने की मांग उठी है। दरअसल, सोशल मीडिया और मीडिया में अगले उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कयास शुरू हो गए है, उनमें एक नाम नीतीश कुमार का भी है। 

संबंधित खबरें

नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की उठी मांग

बिहार बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का पद संभालते हैं तो बिहार के लोग खुश होंगे। यह बिहार के लोग शुभ होगा और राज्य का सौभाग्य होगा। 

‘नीतीश के उपराष्ट्रपति बनने में क्या समस्या’

बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए अगर बिहार से किसी को चुना जाता है तो उन्हें काफी खुशी होगी। वहीं एक अन्य और नेता नीरज बबूल सिंह ने कहा कि अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते है तो इसमें क्या समस्या है? हर कोई अपना काम कर रहा है। 

बिहार के एक नेता की वजह से लिया इस्तीफा- कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने कहा कि बिहार के एक नेता की वजह से जगदीप धनखड़ से इस्तीफा लिया है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि बिहार के एक नेता के लिए जगदीप धनखड़ से इस्तीफा लिया है। इस्तीफे के बाद कई नामों पर भी चर्चा चल रही है और सभी नाम किसी ना किसी तरह से बिहार से जुड़े हुए है। 

नीतीश ने नहीं दिया कोई बयान

बता दें कि मीडिया और सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति की रेस में नाम चलने पर नीतीश कुमार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे पर तंज कसा है। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी नीतीश कुमार को साइडलाइन करना चाहती है और वह इसी रणनीति पर काम कर रही है। 

धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने उठाए सवाल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर कांग्रेस के जयराम रमेश सहित कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अचानक इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य कारणों के बजाय राजनीतिक हो सकता है। इस्तीफे के पीछे कहीं और गहरे कारण होने का दावा करते हुए रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया अब एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ऐसा करने के लिए स्वास्थ्य संबंधी कारण बताए हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लेकिन यह भी सच है कि उनके इस्तीफे के पीछे कहीं और गहरे कारण हैं।

Hindi News / National News / धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश को VP बनाने की उठी मांग, BJP विधायक के दावे के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज

ट्रेंडिंग वीडियो