scriptसिरसी रोड पर नहीं…ट्रैफिक घटाने को क्वींस रोड पर एलिवेटेड रोड का ब्लूप्रिंट तैयार | Patrika News
जयपुर

सिरसी रोड पर नहीं…ट्रैफिक घटाने को क्वींस रोड पर एलिवेटेड रोड का ब्लूप्रिंट तैयार

राजधानी के पश्चिमी हिस्से में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए क्वींस रोड (कर्नल होशियार सिंह मार्ग) पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) इस सप्ताह अंतिम रूप ले सकती है। जेडीए यहां दो लेन से चार लेन तक की योजना पर काम कर […]

जयपुरJul 23, 2025 / 05:27 pm

Amit Pareek

राजधानी के पश्चिमी हिस्से में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए क्वींस रोड (कर्नल होशियार सिंह मार्ग) पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) इस सप्ताह अंतिम रूप ले सकती है। जेडीए यहां दो लेन से चार लेन तक की योजना पर काम कर रहा है। साथ ही पुरानी चुंगी-अजमेर रोड से चढ़ने के लिए अंडरपास बनाए जाने की भी योजना है। वहीं, सिरसी रोड को 160 फीट चौड़ा किए जाने के बाद यहां एलिवेटेड रोड की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

संबंधित खबरें

सिरसी रोड पर एलिवेटेड रोड की योजना रद्द

सिरसी रोड पर पहले एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन अब इसकी जरूरत खत्म मानी जा रही है। पहले सड़क 40-50 फीट चौड़ी थी, लेकिन जेडीए ने इसे 160 फीट चौड़ा कर दिया है। अब मौके पर सड़क निर्माण का काम जारी है। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड की उपयोगिता अब नहीं रही, इसलिए इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
क्वींस रोड पर दो प्लान

-पुरानी चुंगी से वैशाली मार्ग तक 2.4 किमी में दो लेन की एलिवेटेड रोड।

-झाडख़ंड मोड़ तिराहा से प्रिंस रोड तिराहा तक 2.3 किमी में दो लेन की एलिवेटेड रोड।
जेडीए फिलहाल चार लेन की एलिवेटेड रोड पर काम कर रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर जमीन विवाद की समस्या है। यदि यह समस्या हल नहीं हुई, तो पुरानी चुंगी से दो लेन की सिंगल एलिवेटेड रोड बनाने का विकल्प अपनाया जाएगा।
डीपीआर तैयार की जा रही है। क्वींस रोड पर चार लेन की एलिवेटेड रोड का प्लान है। कुछ जगह जमीन के मुद्दे हैं। यदि ये हल नहीं हुए, तो पुरानी चुंगी से दो लेन की सिंगल एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी।
देवेंद्र गुप्ता, निदेशक, अभियांत्रिकी शाखा, जेडीए

Hindi News / Jaipur / सिरसी रोड पर नहीं…ट्रैफिक घटाने को क्वींस रोड पर एलिवेटेड रोड का ब्लूप्रिंट तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो