scriptHeavy Rain: राजस्थान में 2 दिन हल्की, इस तारीख से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, रहें सावधान | IMD warns of heavy rain in Rajasthan from July 26 | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain: राजस्थान में 2 दिन हल्की, इस तारीख से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, रहें सावधान

मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश में बढ़ोतरी होगी।

जयपुरJul 23, 2025 / 10:50 pm

Rakesh Mishra

heavy rain in rajasthan

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में आगामी दो दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां राज्य के कुछ भागों में जारी रहेंगी। इसके बाद पूर्वी राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हुई।
इसी के साथ उदयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी हल्की-मध्यम बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटे में पिलानी में 136 और अलवर में 99 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश में बढ़ोतरी होगी। 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। इसी प्रकार 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

रावतभाटा में झमाझम बारिश

वहीं दूसरी तरफ कोटा के रावतभाटा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। बुधवार दोपहर को एक घंटा तेज बरसात हुई। शाम से ही मध्यम बारिश का दौर जारी है। सर्वाधिक बरसात रावतभाटा-कोटा मार्ग पर हुई। यहां नालों में उफान आ गया और बोराबास तालाब का पानी सड़क तक पहुंच गया। चंबल नदी कैचमेंट में अच्छी बरसात होने से राणा प्रताप सागर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है।
यह वीडियो भी देखें

रात 8 बजे बांध में 14 हजार 764 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। पनबिजलीघर से बिजली उत्पादन किया जाकर 2906 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जवाहर सागर बांध में 7 हजार 757 क़्यूसेक पानी की आवक और बिजली उत्पादन किया जाकर 5 हजार 255 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चंबल नदी के बड़े बांध गांधीसागर में 674 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain: राजस्थान में 2 दिन हल्की, इस तारीख से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, रहें सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो