आवागमन में नहीं होगी परेशानी
जेडीए अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान लंबे समय से हो रही शिकायतों के मद्देनजर चलाया गया, ताकि आम लोगों को आवागमन में परेशानी से राहत मिल सके। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकानों, खोमचों और ठेलों को हटाकर रास्ता चौड़ा किया गया।
शहर के अन्य हिस्सों में हुई कार्रवाई
सिर्फ वाटिका रोड ही नहीं, शहर के अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई हुई। एसएमएस हॉस्पिटल के सामने, रामबाग सर्कल, टोंक रोड के लक्ष्मी मंदिर तिराहे और लालकोठी योजना क्षेत्र में भी नगर निगम ग्रेटर के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई की गई। इन इलाकों में अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन लगातार अनदेखी के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया।