scriptकसाब को सजा दिलाने वाले वकील उज्जल बोले- मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट नहीं होता, अगर संजय दत्त ने… | President Draupadi Murmu nominated Rajya Sabha MP Advocate Ujjwal Nikam said if Sanjay Dutt given information earlier 1993 Mumbai bomb blast would not happened | Patrika News
राष्ट्रीय

कसाब को सजा दिलाने वाले वकील उज्जल बोले- मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट नहीं होता, अगर संजय दत्त ने…

26/11 हमले का आरोपी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम ने संजय दत्त पर बड़ा बयान दिया है।

भारतJul 15, 2025 / 12:39 pm

Pushpankar Piyush

UJJWAL NIKAM (Photo: IANS)

UJJWAL NIKAM (Photo: IANS)

Nominated Rajya Sabha MP Advocate Ujjwal Nikam: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मनोनीत राज्यसभा सांसद के लिए मनोनित किए गए वकील उज्जवल निकम ने कहा कि साल 1993 का सीरियल बम ब्लास्ट को रोका जा सकता था, उस हमले में 267 लोग मारे नहीं जाते, अगर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पुलिस को उस हथियारों से लदे वाहन के बारे में सूचना दी होती, जिसमें से उन्होंने एक AK47 उठाई थी।

संबंधित खबरें

आर्म्स के तहत संजय दत्त को मिली सजा

उन्होंने NDTV संग बातचीत में कहा कि एक्टर संजय को TADA के तहत आतंकी होने के आरोप से बरी कर दिया गया था, लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया था। इसके बाद उन्होंने पुणे की यरवदा जेल में अपनी सजा पूरी की। निकम ने कहा कि उस समय संजय निर्दोष थे। उन्होंने AK47 इसलिए रखा, क्योंकि उन्हें हथियारों का शौक था। कानून की नजर में यह अपराध है, लेकिन मैं संजय दत्त को सीधा-साधा इंसान मानता हूं। मैं उन्हें निर्दोष मानता हूं।

हमले से कुछ दिन पहले आई थी संजय के घर वैन

निकम ने आगे कहा कि बस मुझे एक बात कहनी है। साल 1993 में 12 मार्च को सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था। उसके कुछ ही दिन पहले एक वैन संजय के घर आई थी। वह वैन हथियारों से भरी थी। उसमें हथगोले और AK47 था। जिसे अबू सलेम लेकर पहुंचा था। संजय ने पहले कुछ हथगोले और बंदूकें उठाई, फिर उन्होंने सब रख दिया और सिर्फ AK47 अपने पास रख ली। अगर उन्होंने यह बात समय रहते पुलिस को बताई होती तो मुंबई सीरियल ब्लास्ट कभी नहीं होता।

संजय ने एक भी गोली नहीं चलाई

उन्होंने बातचीत में बताया कि संजय ने एक भी गोली नहीं चलाई थी, लेकिन पुलिस को घटना की सूचना नहीं देने के कारण मुंबई में इतने सारे लोग मारे गए। निकम ने कहा कि जब संजय को आर्म्स एक्ट में सजा मिली तो उन्होंने आपा खो दिया था। उनके हाव भाव बदल गए थे। ऐसा लग रहा था कि वह सदमे में हैं। वह सहमे-सहमे लग रहे थे।
निकम ने कहा कि जब वह गवाह के कठघरे में थे तो मैं उनके पास ही खड़ा था। मैंने उनसे बात की थी। उसके बाद संजय चुप हो गए थे। निकम ने कहा, ‘मैंने संजय से कहा था कि संजय ऐसा मत करो। मीडिया तुम्हें देख रहा है। तुम एक अभिनेता हो। अगर तुम सज़ा से डरे हुए लगोगे, तो लोग तुम्हें दोषी मान लेंगे। तुम्हारे पास अपील करने का मौका है। संजय ने जवाब में सिर हिलाते हुए जी सर, जी सर कहा’।

कसाब को दिलाई थी फांसी

बता दें कि उज्जवल निकम 26/11 मामले में वकील थे। इस मामले में कोर्ट ने पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब को फांसी की सजा सुनाई थी। कसाब को लेकर निकम ने कहा कि कसाब ने जेल में बिरयानी की मांग की थी, लेकिन इस टिप्पणी को राजनीतिक नेताओं ने उठा लिया और उसका राजनीतिकरण कर दिया।

Hindi News / National News / कसाब को सजा दिलाने वाले वकील उज्जल बोले- मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट नहीं होता, अगर संजय दत्त ने…

ट्रेंडिंग वीडियो