scriptग्रीन जयपुर अभियान : खातीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ पौधरोपण, दी हरियाली की सौगात | Green Jaipur campaign, plantation took place in Khatipura railway station premises | Patrika News
जयपुर

ग्रीन जयपुर अभियान : खातीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ पौधरोपण, दी हरियाली की सौगात

रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे परिसर में हरियाली बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन जब समाज इसमें जुड़ता है तो उसका असर दोगुना हो जाता है।

जयपुरJul 23, 2025 / 06:44 pm

Rakesh Mishra

Green Jaipur campaign

खातीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में पौधरोपण। फोटो- पत्रिका

पेड़ों को सिर्फ लगाया ही नहीं गया… पूजा भी गया। रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति से आशीर्वाद लेने की परंपरा बुधवार को खातीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में निभाई गई। पत्रिका के ‘ग्रीन जयपुर’ (​हरयाळो राजस्थान) अभियान के तहत मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में सौ बड़े पौधे लगाए गए।
पौधारोपण से पहले पंडित जुबीन शास्त्री ने विधिविधान से पौधों की पूजा की। इसके बाद अनार, नीम, गुलमोहर, कदम और कटहल समेत एक दर्जन प्रजातियों के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में शामिल हुए एडिश्नल एसपी (एसीबी मुख्यालय) हिमांशु कुलदीप ने कहा कि पेड़ लगाने का मतलब केवल पर्यावरण को बचाना ही नहीं है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए संजीवनी छोड़ने जैसा है।

अभियान की सराहना

रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे परिसर में हरियाली बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन जब समाज इसमें जुड़ता है तो उसका असर दोगुना हो जाता है। फाउंडर डॉ. विनीत शर्मा ने कहा कि जयपुर में हीट कम करने की दिशा में यह हमारी संस्था का छोटा सा योगदान है।
रश्मि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गौड़, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सतीश मीणा और आर्यन-वंश व्यास समेत अन्य मौजूद रहे। सभी ने पौधे लगाकर उनकी देखरेख और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे भी लगाए।
यह वीडियो भी देखें

कल यहां होगा पौधरोपण

विद्याधर नगर, सेक्टर 8 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को पौधरोपण का कार्यक्रम होगा। प्लान्टेशन बोर्ड (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद) के तत्वावधान में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे। बोर्ड चेयरमैन सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे शुरू होगा।

Hindi News / Jaipur / ग्रीन जयपुर अभियान : खातीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ पौधरोपण, दी हरियाली की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो