बढ़ सकती त्रिवेणी से पानी की आवक
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध का जल स्तर 314.7 पहुंच गया है। ऐसे में अब बांध छलकने में 1 मीटर से भी कम अंतर रह गया है। बीसलपुर बांध के इंजीनियरों का कहना है कि बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और त्रिवेणी से आवक फिर बढ़ सकती है। सोमवार शाम त्रिवेणी का जल स्तर 3 मीटर दर्ज किया गया।इस तरह बढ़ रहा जलस्तर
8 जुलाई- 313.889 जुलाई- 313.89
10 जुलाई- 313.92
11 जुलाई- 313.94
12 जुलाई- 313.96
13 जुलाई- 314.03
14 जुलाई- 314.07
( जलस्तर आरएल मीटर में)