scriptBisalpur Dam : खुशियां लबालब, छलकने को तैयार बीसलपुर बांध… पहली बार जुलाई में जलस्तर 314 के पार | Bisalpur dam has 1 meter water in just 11 days | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : खुशियां लबालब, छलकने को तैयार बीसलपुर बांध… पहली बार जुलाई में जलस्तर 314 के पार

बारिश ने भर दी झोली, बीसलपुर बांध में 11 दिन में एक मीटर पानी की आवक, माह के अंत तक पूरा भर सकता है।

जयपुरJul 15, 2025 / 06:23 am

Rakesh Mishra

Bisalpur Dam

बीसलपुर बांध। फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बांध भरने की उम्मीदें भी लबालब हो रही हैं। बांध का जलस्तर अगस्त के पहले सप्ताह की जगह जुलाई के पहले पखवाड़े में ही 314 आरएल मीटर को पार कर गया। अब जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इस माह के अंत तक बांध के छलकने की उम्मीद जता रहे हैं।
सोमवार शाम 6 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बांध का गेज 314.7 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध के कैचमेंट एरिया में अब तक तक 17 इंच बारिश हो चुकी है। यही वजह है कि जहां 3 जुलाई को बांध का जलस्तर 313.7 आरएल मीटर था। वह 14 जुलाई को 314.7 आरएल मीटर हो गया। कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से आस-पास के नदी-नलों से बांध में लगातार आवक हो रही है। बांध में 11 दिन में ही 1 मीटर पानी आ गया।
यह वीडियो भी देखें

बढ़ सकती त्रिवेणी से पानी की आवक

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध का जल स्तर 314.7 पहुंच गया है। ऐसे में अब बांध छलकने में 1 मीटर से भी कम अंतर रह गया है। बीसलपुर बांध के इंजीनियरों का कहना है कि बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और त्रिवेणी से आवक फिर बढ़ सकती है। सोमवार शाम त्रिवेणी का जल स्तर 3 मीटर दर्ज किया गया।

इस तरह बढ़ रहा जलस्तर

8 जुलाई- 313.88
9 जुलाई- 313.89
10 जुलाई- 313.92
11 जुलाई- 313.94
12 जुलाई- 313.96
13 जुलाई- 314.03
14 जुलाई- 314.07
( जलस्तर आरएल मीटर में)

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : खुशियां लबालब, छलकने को तैयार बीसलपुर बांध… पहली बार जुलाई में जलस्तर 314 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो