scriptJaipur Rain: जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम? | Jaipur Light rain continues in Jaipur know what will be weather like in future | Patrika News
जयपुर

Jaipur Rain: जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

जयपुर में सुबह से अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो रही है।

जयपुरJul 15, 2025 / 10:29 am

Lokendra Sainger

jaipur rain

Photo- Patrika Network

Jaipur Weather News: राजधानी जयपुर में सावन के पहले सोमवार को मेघ मेहरबान रहे। जो रुक-रुक कर रात तक चला। सुबह से अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मंगलवार को भी अलसुबह से ही बारिश का दौर शुरू है। शाम 6 बजे बाद आसमान में बादल छा गए। इसके बाद शहर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश कोटा-पाली में दर्ज की गई।
करीब एक घंटे तक शहर के जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर, राजापार्क, जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, आदर्श नगर, सी-स्कीम, सोडाला, अजमेर रोड, परकोटा, वैशाली नगर आदि इलाकों में बारिश का दौर चला। बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया। शाम को सड़कों पर जाम लग गया। सोमवार को दिन और रात के तापमान 3.6 डिग्री का अंतर सामने आया।

जयपुर में येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने अगले 3 घंटे के लिए जयपुर व जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना जताई है।

बारिश से प्रशासन की खुली पोल

राजधानी में बीते तीन हफ्तों से हुई लगातार बारिश से सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई। पानी उतरते ही शहर की सड़कों की असल तस्वीर सामने आ गई। कई जगह बड़े गड्डे, उखड़े रास्ते ने नगर निगम और जेडीए की पोल खोल कर रख दी। कहीं अस्थायी रूप से ग्रेवल डाली गई जा रही है तो कहीं सीमेंटेड रोड बनाकर मरम्मत का दिखावा किया जा रहा है। जलनिकासी की व्यवस्थाएं भी फेल साबित हो रही हैं। कई जगहों पर तो जेडीए और नगर निगम ने सड़कें खोदकर अधूरी छोड़ दी हैं, जिससे स्थानीय लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Rain: जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो