script‘प्राइवेट फोटो वायरल कर दूंगा…’ सऊदी अरब में बैठकर पति कर रहा ब्लैकमेल | Husband is blackmailing her while sitting in Saudi Arabia | Patrika News
इंदौर

‘प्राइवेट फोटो वायरल कर दूंगा…’ सऊदी अरब में बैठकर पति कर रहा ब्लैकमेल

MP News: सऊदी अरब में रहकर पति निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। उसे भारत बुलाकर कानूनी कार्रवाई की जाए।

इंदौरJul 16, 2025 / 01:30 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एमपी में धार रोड की एक कॉलोनी में रहने वाली वर्ग विशेष की एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंची। उनका कहना था कि सऊदी अरब में रहकर पति निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। उसे भारत बुलाकर कानूनी कार्रवाई की जाए। सुनवाई नहीं हुई तो मरने के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं बचेगा।
जनसुनवाई के दौरान एडीएम रोशन राय के पास एक वर्ग विशेष की महिला शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने कहा, सामाजिक अपमान के डर से मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। मेरा निकाह उप्र के प्रयागराज में रहने वाले अकीब से हुआ था। वर्तमान में वह सऊदी अरब रह रहा है, जो मेरी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की करने की धमकी दे रहा है।
ऐसी पोस्ट डालने के कारण मुझे सोशल मीडिया पर गंदे कमेंट्स व फोन आ रहे हैं, लोग परेशान कर रहे हैं। मेरे दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी चिंता ने मुझे गलत कदम उठाने से रोक लिया। मैं महिला थाना, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पति को भारत बुलाकर कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायत को विदेश मंत्रालय व राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच कराई जाए।

40 साल से संघर्ष

देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था के कुछ सदस्य जनसुनवाई में पहुंचे। उनका कहना था कि 40 साल से प्लॉट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अवधेश श्रीवास्तव का कहना था कि पूर्व में वरीयता सूची बनाई गई थी, जिसमें हमारा नाम था, लेकिन संस्था में काबिज अध्यक्ष विमल अजमेरा, उपाध्यक्ष मनोज काला और पंकज जायसवाल ने गड़बड़ कर रहे हैं। 2000 प्लॉट हैं तो 2500 रजिस्ट्री कैसे हो गई। 14 साल से संस्था का ऑडिट नहीं हुआ।

कर्ज करके बेटा दे रहा मरने की धमकी

सच्चिदानंद नगर में रहने वाले मुकेश कुमार शाह अपने बड़े बेटे अश्विन की शिकायत लेकर पहुंचे। कहना था कि 45 लाख रुपए का बाजार से कर्ज कर रखा है और घर छोड़कर चला गया है। मुझे सोशल मीडिया पर मरने की धमकी दे रहा है। वह कोई भी कदम उठाता है तो हमारी जिमेदारी नहीं है। उसे बुलाकर कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Indore / ‘प्राइवेट फोटो वायरल कर दूंगा…’ सऊदी अरब में बैठकर पति कर रहा ब्लैकमेल

ट्रेंडिंग वीडियो