यात्रियों की सुविधा के लिए 18 एक्सीलेटर व 26 लिफ्ट रहेगी। पहले चरण का काम पार्सल ऑफिस से टिकट खिड़की के बीच होगा। लालवानी ने बताया, नए स्टेशन का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कर चुके हैं। ड्रॉइंग व डिजाइन में बदलाव और एनओसी में देरी से काम लेट शुरू हुआ। ठेकेदार कंपनी व अफसरों से चर्चा की गई है और प्रयास रहेगा कि सिंहस्थ से पहले बेसमेंट में पार्किंग, जी प्लस 2 का काम हो जाए। 3 चरण में काम होगा।
नहीं होगी असुविधा
लालवानी का कहना है, रेलवे अधिकारी व ठेकेदार को स्पष्ट कर दिया है कि नए स्टेशन का काम भी चले तो दूसरी तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो जिसका ध्यान देना होगा। एंट्री गेट बंद करने से पहले वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा। कहां से प्रवेश होगा और टिकट कहां मिलेंगे ये सारी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी।