IB ACIO Notification 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।IB ACIO Salary: इतनी मिलेगी सैलरी
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत ₹44,900 से ₹1,42,400 तक का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।जान लें चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में MCQ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी से जुड़े 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में 50 अंकों का वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper) होगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण में 100 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।IB ACIO Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध IB ACIO भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
सभी आवश्यक जानकारियां और डाक्यूमेंट्स जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।