SSC Selection Post Exam: तीन श्रेणियों में होगी परीक्षा
इस परीक्षा को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जो उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पर आधारित है। ये परीक्षा मैट्रिक स्तर (10वीं पास), उच्च माध्यमिक स्तर (12वीं पास) ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के लिए आयोजित होने जा रही है। ये परीक्षा अलग-अलग लेवल पर आयोजित की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने सिर्फ एक स्तर के पद के लिए आवेदन किया है, उन्हें केवल एक ही परीक्षा देनी होगी। लेकिन अगर किसी ने अलग-अलग योग्यता स्तरों के लिए आवेदन किया है, तो उसे हर स्तर की अलग-अलग परीक्षा देनी होगी।
SSC: परीक्षा पैटर्न
इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चार भाग होंगे। हर भाग में 25 प्रश्न होंगे और प्रत्येक भाग के लिए कुल 50 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय निचे दिए गए हैं,General Knowledge
Mathematics (Basic Arithmetic)
English Language (Basic Comprehension) हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे। अगर परीक्षा एक से ज्यादा शिफ्ट में होती है, तो आयोग कठिनाई स्तर में अंतर को ध्यान में रखते हुए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ इसी नॉर्मलाइज्ड अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।