स्कूल बिल्डिंग फिटनेस सर्टिफिकेट मांगा
विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने संभागीय संयुक्त निदेशकों एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि क्षेत्र के पीईईओ एवं यूसीईईओ के माध्यम से उनके अधीन विद्यालयों के संबंध में एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत कराया जाए। इसमें परिक्षेत्र में सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर लिया होने, सभी विद्यालय परिसर सुरक्षित होने तथा सुरक्षा मानकों में मिली कमियां दूर कर ली गई होने की प्रतिबद्धता हो।
यह करना है सुनिश्चित
स्कूल में जल स्त्रोत क्षतिग्रस्त, जर्जर अथवा खुले नहीं हो। कुएं, टैंक आदि के पास जाने से विद्यार्थियों को प्रतिबंधित किया गया हो। स्कूल परिसर से वर्षा जल निकासी की व्यवस्था की हुई है।संस्था प्रधान का दायित्व है कि नियमित रूप से स्कूल भवन और कक्षा-कक्ष की छत का निरीक्षण करें। छत में सीलन हो अथवा टपकती या प्लास्टर उखड़ा हो तो उस कक्ष का उपयोग विद्यार्थियों को बैठाने के लिए नहीं करें।
स्कूल भवन में बिजली लाइन और प्वाइंट व्यविस्थत हो। तार खुले हो तो उनकी टेपिंग कराई जाए।
