scriptIND vs ENG, 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बदलाव? हरभजन सिंह ने बताया किसे मिलेगा मौका | ind vs eng 4th test playing 11 harbhajan singh choose kuldeep yadav sai sudarshan for manchester test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG, 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बदलाव? हरभजन सिंह ने बताया किसे मिलेगा मौका

Manchester Test ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया में कई बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

भारतJul 21, 2025 / 04:02 pm

Vivek Kumar Singh

Team India

Team India (Photo Credit – IANS)

Eng vs Ind 4th Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और नितीश कुमार रेड्डी के साथ अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो या तीन बदलाव हो सकते हैं। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2 बदलाव की बात कही है।

संबंधित खबरें

नितीश और अर्शदीप चोटिल

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं और पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर नेट प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप के बाएं हाथ में चोट लगी गई, जिससे वह चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। रेड्डी को नेट सेशन में बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी और अब वह भारत लौटेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नीतीश अपने देश लौट आएंगे और टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।”
इन चोटों ने भारतीय कप्तान की सिरदर्दी बढ़ दी है। हालांकि टीम इंडिया के दिग्गज हरभजन सिंह ने भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर शुभमन की सिरदर्दी को कम करने की कोशिश की है। भज्जी ने कुलदीप यादव को चौथे टेस्ट में मौका देने की बात कही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “मैनचेस्टर में भारत जैसा ही कंडिशन है। वहां गेंद स्पिन भी होगी। बाउंस भी होगा। मुझे लगता है कि मैनचेस्टर में भारत अपना बेस्ट क्रिकेट खेलेगा। चौथे टेस्ट मैच में बदलाव होगा। कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं।”
हरभजन सिंह ने कहा, “इस समय कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट के बेस्ट स्पिनर हैं। लेकिन उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं। उन्हें ज्यादा मैच खेलाना चाहिए।” भज्जी चाहते हैं कि साई सुदर्शन को भी मौका मिलना चाहिए। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टीम इंडिया 1-2 से पीछे है।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG, 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बदलाव? हरभजन सिंह ने बताया किसे मिलेगा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो