scriptENG vs IND: मोहम्मद सिराज नहीं भुला पा रहे लॉर्ड्स की हार, जुबां पर आया दिल का दर्द | mohammed siraj is unable to forget the defeat at lord's India vs England 4th Test | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: मोहम्मद सिराज नहीं भुला पा रहे लॉर्ड्स की हार, जुबां पर आया दिल का दर्द

Mohammed Siraj Press Conference: मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स में मिली हार को अभी तक भुला नहीं पा रहे हैं। चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सिराज के दिल का दर्द जुबां पर आ गया। उन्‍होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि मैं आउट हो सकता हूं।

भारतJul 22, 2025 / 08:33 am

lokesh verma

Mohammed Siraj Press Conference

Mohammed Siraj Press Conference: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीनशॉट)

Mohammed Siraj Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर ओल्‍ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में भारत 1-2 से पिछड़ हुआ है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर चौथे टेस्‍ट को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी पर होगी। तीसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम को लॉर्ड्स में बेहद करीबी हार का मुंह देखना पड़ा था। मैच के आखिर में मोहम्मद सिराज जिस तरह से आउट हुए उसे फैंस ही नहीं, बल्कि खुद सिराज भी शायद कभी भुला पाएं। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट से पहले जब सिराज कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए तो उनके दिल का दर्द जुबां पर आ गया।

लॉर्ड्स की हार पर सिराज का रिएक्शन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने कहा कि जिस तरह से मैच में मैं और जड्डू भाई बल्लेबाजी कर रहे थे। वह देखकर मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं आउट भी हो सकता हूं। उस दौरान बल्लेबाजी करते समय मुझे आत्मविश्वास था कि मैं अपनी गलती के बाद ही आउट हो सकता हूं। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि मैं गेंद को खेलने के बाद भी आउट हो गया। यह दिल तोड़ने वाला था।

सिराज ने जडेजा का अच्छा साथ निभाया

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन आखिर में उतरे मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ निभाया था। सिराज ने एक छोर को संभालते हुए 30 गेंदों पर 4 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्‍होंने गेंद से भी चार विकेट अपने नाम किए थे। उन्‍होंने दोनों ही पारियों में उन्होंने 2-2 विकेट हासिल किए थे। इस सीरीज में सिराज काफी अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

जडेजा ने बनाए सबसे ज्‍यादा रन

लॉर्ड्स में इंग्‍लैंड का 193 रन के लक्ष्‍य भारतीय टीम के लिए एक समय काफी आसान नजर आ रहा था, क्योंकि सीरीज में भारतीय शीर्ष बल्‍लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन वह दूसरी पारी में 193 रन का लक्ष्‍य हासिल नहीं कर सके और आखिरी दिन 170 रनों पर ऑलआउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा 61 रन जडेजा ने ही बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: मोहम्मद सिराज नहीं भुला पा रहे लॉर्ड्स की हार, जुबां पर आया दिल का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो