scriptRajasthan: चूरू में मिला ‘मेड इन जापान’ लिखा गुब्बारा, ग्रामीणों में मची हलचल; प्रशासन ने जताई ये आशंका | balloon with Made in Japan written on it was found in Churu Kamna village | Patrika News
चूरू

Rajasthan: चूरू में मिला ‘मेड इन जापान’ लिखा गुब्बारा, ग्रामीणों में मची हलचल; प्रशासन ने जताई ये आशंका

Rajasthan News: चूरू जिले सादुलपुर तहसील के हरियाणा सीमावर्ती गांव कामाण में मंगलवार शाम को एक खेत में एक गुब्बारे सहित मशीन मिलने से खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों में हलचल सी मच गई।

चूरूJul 16, 2025 / 12:45 pm

Nirmal Pareek

Churu Kamna village

चूरू के एक खेत में मिला गुब्बारा, फोटो- राजस्थान पत्रिका

Rajasthan News: चूरू जिले सादुलपुर तहसील के हरियाणा सीमावर्ती गांव कामाण में मंगलवार शाम को एक खेत में एक गुब्बारे सहित मशीन मिलने से खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों में हलचल सी मच गई। अचानक किसी संदिग्ध वस्तु को देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हो गए। सूचना मिलते ही हमीरवास थाना पुलिस के एएसआई महेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण किया।
वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक गुब्बारे से एक रेशमी लम्बे धागे से बंधी हुई मशीन जमीन पर पड़ी मिली है। इस मशीन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सूक्ष्म यंत्र भी बंधा हुआ है, जिस पर मेड इन जापान लिखा हुआ है। संभव है कोई मौसम संबंधी यंत्र हो, लेकिन मेड इन जापान लिखे जाने के कारण ग्रामीण असमंजस की स्थिति में हैं।
कामणा गांव में मिला 'मेड इन जापान' लिखा गुब्बारा

जांच के बाद करेंगे आगे की कार्रवाई

वहीं, एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि गुब्बारे के साथ एक थर्मल कोट की सीट भी है जिस पर मेड इन इंडिया लिखा हुआ है तथा प्रारंभिक जांच में यह मौसम संबंधी गुब्बारा लगता है। पुलिस ने फटा हुआ गुब्बारा उपकरण आदि बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा। उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
कामणा गांव में मिला 'मेड इन जापान' लिखा गुब्बारा

अभी नहीं मिली स्पष्ट जानकारी

इस संबंध में गांव के ही शिक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह मशीन किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनाई गई है। मौसम संबंधी जांच या अन्य किसी जांच के लिए बनाई गई हो, जांच के बाद ही पता चल सकेगा। मशीन के उद्देश्य को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

Hindi News / Churu / Rajasthan: चूरू में मिला ‘मेड इन जापान’ लिखा गुब्बारा, ग्रामीणों में मची हलचल; प्रशासन ने जताई ये आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो