scriptPost Office की PPF स्कीम में हर महीने 6000 रुपये डालकर बना सकते हैं 32 लाख का फंड, जानिए कैसे | Post Office PPF return of Rs 32 lakh if invest Rs 6000 every month for 20 years | Patrika News
कारोबार

Post Office की PPF स्कीम में हर महीने 6000 रुपये डालकर बना सकते हैं 32 लाख का फंड, जानिए कैसे

Post Office PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसमें 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कराए जा सकते हैं।

भारतJul 22, 2025 / 03:48 pm

Pawan Jayaswal

Post Office PPF Calculator

पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है। (PC: Patrika)

Post Office PPF Calculator: शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड जैसे निवेश विकल्पों में जोखिम अधिक रहता है। अगर आप बिना किसी जोखिम के सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। सरकार हर तीन महीने में इन स्कीम्स पर ब्याज दर तय करती है। ये सरकार समर्थित योजनाएं होती हैं। पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्मॉल सेविंग स्कीम पीपीएफ भी है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड से आप लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। साथ ही इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के खास फीचर्स

  1. पीपीएफ में इस समय 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
  2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा कर सकते हैं। वहीं, एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कराए जा सकते हैं।
  3. इस स्कीम में आप एकमुश्त या किस्तों में अपनी रकम जमा करा सकते हैं।
  4. अगर किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा नहीं कराये गए, तो पीपीएफ अकाउंट बंद हो जाता है।
  5. बंद हुए अकाउंट को न्यूनतम 500 रुपये का निवेश+ हर डिफॉल्टेड साल के लिए 50 रुपये डिफॉल्ट फीस देकर चालू कराया जा सकता है।
  6. पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है।
  7. पीपीएफ अकाउंट 15 वित्त वर्ष के बाद मैच्योर होता है।
  8. आप पोस्ट ऑफिस में एक्सटेंशन फॉर्म डालकर अपने खाते को 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकता है। इससे आगे भी 5-5 साल के लिए अपने पीपीएफ खाते को आगे बढ़ाया जा सकता है।
  9. इस स्कीम में किया गया निवेश, ब्याज आय और मैच्योरिटी की रकम, तीनों पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

इस तरह बनाएं 32 लाख का फंड

लॉन्ग टर्म में आप पीपीएफ अकाउंट से एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप 6000 रुपये महीना यानी 72,000 रुपये सालाना भी इन्वेस्ट करें, तो 20 साल में 31,95,978 रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें 14,40,000 रुपये निवेश राशि होगी और 17,55,978 रुपये ब्याज आय होगी। इस मैच्योरिटी अमाउंट पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

Hindi News / Business / Post Office की PPF स्कीम में हर महीने 6000 रुपये डालकर बना सकते हैं 32 लाख का फंड, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो