‘स्वदेश’ शोरूम के उद्घाटन से पहले नीता अंबानी की पूजा, बेटी और बहुओं के साथ खास ड्रेस में आईं नजर
मुंबई में ‘स्वदेश’ के नए फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन से पहले हुई एक पूजा में नीता अंबानी ने एक बेहद खास और आकर्षक लुक अपनाया, जिसमें पारिवारिक विरासत और भारतीय हस्तशिल्प का संगम देखने को मिला।
Nita Ambani: भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इन दिनों अपने खास ड्रेस की वजह से चर्चाओं में हैं। मुंबई के इरोस में अपने नए ‘स्वदेश’ फ्लैगशिप स्टोर खुलने से पहले उन्होंने खास पूजा-अर्चना की। जिसमें में उनकी बेटी ईशा अंबानी और बहुएं- श्लोका और राधिका भी नजर आईं।
दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज 25 जुलाई, 2025 को मुंबई के इरोस में अपने नए स्वदेश फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन करने जा रहा है। इसकी तैयारी के दौरान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा और बहू श्लोका- और राधिका के साथ एक शुभ पूजा करने के लिए एकत्रित हुईं। प्रार्थना और आशीर्वाद के साथ ही इस सुंदर अनुष्ठान में भी स्वदेश की झलक देखने को मिली, जिसमें पीढ़ियों की विरासत शामिल है।
इस बीच पूजा से जुड़ी और नीता-मुकेश की शादी से भी जुड़ी तस्वीरें स्वदेश के आधिकारिक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं। यह पहल नीता अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प को संरक्षित करने के लिए है। ये तस्वीरें मुंबई में स्वदेश के प्रमुख स्टोर के उद्घाटन से पहले आयोजित एक पूजा के दौरान जारी की गईं।
पुरानी तस्वीरों के साथ, पूजा की दो तस्वीरें और एक वीडियो भी ऑनलाइन पोस्ट किया गया। साथ में दिए गए कैप्शन में लिखा था, ‘मुंबई के इरोस में स्वदेश के प्रमुख स्टोर के उद्घाटन से पहले, नीता अंबानी ने एक शुभ पूजा के साथ परंपरा का सम्मान किया और उन्होंने एक शानदार मदुरै कॉटन घरचोला साड़ी पहनी, जिसे राजकोट के कारीगर राजश्रींदर ने 10 महीनों में हाथ से बुना था।’
परदादी की धरोहर बाजूबन्ध
इस लुक को खास बनाने वाला एक अंगूठी जैसे बाजूबन्ध था, जो उनकी मातृवंशीय परदादी का था। यह वही बाजूबन्ध है जिसे नीता ने अपनी शादी के दिन भी पहना था। इसे अब वह अपनी बेटी ईशा को और भविष्य में पोती वेदा आकाश अंबानी को सौंपने का इरादा रखती हैं।
Hindi News / Jaipur / ‘स्वदेश’ शोरूम के उद्घाटन से पहले नीता अंबानी की पूजा, बेटी और बहुओं के साथ खास ड्रेस में आईं नजर