scriptHighest FD Interest: FD पर मिलेगा मोटा पैसा, ये 5 बैंक दे रहे भारी रिटर्न | High FD interest rates utkarsh-suryoday-shriram-shivalik-and-bajaj-finance-banks | Patrika News
कारोबार

Highest FD Interest: FD पर मिलेगा मोटा पैसा, ये 5 बैंक दे रहे भारी रिटर्न

कई बैंकों ने अपनी FD ब्याज दरों को अपडेट किया है, और कुछ बैंक 8% से ज्यादा की आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं। अगर आप FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अभी चेक करें।

भारतJul 16, 2025 / 11:10 am

Devika Chatraj

FD पर भारी रिटर्न (File Photo)

Highest Interest Rate on FD: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश उन लोगों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है जो जोखिम से बचना चाहते हैं और अपनी बचत पर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं। हाल ही में कई बैंकों ने अपनी FD ब्याज दरों को अपडेट किया है, और कुछ बैंक 8% से ज्यादा की आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं। अगर आप 2025 में FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यहां पांच ऐसे बैंकों की लिस्ट दी गई है जो सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

ये बैंक देंगे ज्यादा रिटर्न

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी करा सकते हैं। सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 8.50% तक की ब्याज दर मिल सकती है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह बैंक अधिकतम 8.40% की ब्याज दर पर एफडी ऑफर करता है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, यह एक अच्छा रिटर्न देने वाला विकल्प है।

श्रीराम फाइनेंस
श्रीराम फाइनेंस में आप अधिकतम 8.97% की ब्याज दर पर एफडी करा सकते हैं, जो शानदार रिटर्न के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह बैंक अधिकतम 9.25% की ब्याज दर प्रदान करता है, खासकर महिलाओं के लिए यह योजना विशेष रूप से आकर्षक है।

बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस में आप अधिकतम 8.90% की ब्याज दर पर एफडी कर सकते हैं, जो एक भरोसेमंद और लाभकारी विकल्प है।

निवेश का सिक्योर ऑप्शन

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश एक सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाला विकल्प है। स्लाइस, यूनिटी, सूर्योदय, उत्कर्ष, और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 2025 में सबसे ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं, जो निवेशकों के लिए शानदार अवसर है। हालांकि, निवेश से पहले बैंक की विश्वसनीयता, ब्याज दर, और शर्तों को ध्यान से जांच लें। सही FD चुनकर आप अपनी बचत को सुरक्षित रखते हुए मोटा रिटर्न कमा सकते हैं।

Hindi News / Business / Highest FD Interest: FD पर मिलेगा मोटा पैसा, ये 5 बैंक दे रहे भारी रिटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो