scriptSIP में हर महीने डालें 6000 रुपये, रिटायरमेंट के बाद 25 साल तक मिलेगी 1 लाख रुपये मंथली इनकम, जानिए कैसे? | How to get Rs 1 lakh monthly income Create a large fund through SIP and invest in SWP | Patrika News
कारोबार

SIP में हर महीने डालें 6000 रुपये, रिटायरमेंट के बाद 25 साल तक मिलेगी 1 लाख रुपये मंथली इनकम, जानिए कैसे?

Regular Income Scheme: अगर आप रिटायरमेंट के बाद रेगुलर मंथली इनकम चाहते हैं, तो एसआईपी से एक बड़ा फंड तैयार करके SWP में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

भारतJul 17, 2025 / 09:16 am

Pawan Jayaswal

SIP Calculator

एसआईपी और एसडबल्यूपी में निवेश करके एक बेहतर रिटायरमेंट प्लानिंग की जा सकती है। (PC: Pixabay)

Regular Income Scheme: जब आप 50 से 60 साल की उम्र में होंगे, तो यह समय आपके रिटायरमेंट का समय होगा। अगर आप प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते हैं, तो आप रिटायर कर दिये जाएंगे। स्वरोजगार करने वाले लोग भी इस उम्र में इस स्थिति में नहीं होते कि लगातार काम करते रहें। ऐसे में जब आपके पास इनकम सोर्स नहीं रहेंगे तो रोजमर्रा के खर्चे कैसे चलेंगे? इसलिए रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी है। आप जितनी कम उम्र से इसके लिए निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड बना पाएंगे। आप SIP के जरिए भी अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश कर सकते हैं। अगर आप 25 साल तक 6,000 रुपये महीने SIP में डालें, तो अगले 25 साल तक 1 लाख रुपये महीने की इनकम उठा सकते हैं। इस पैसे से आपके रिटायरमेंट के बाद की जरूरतें पूरी हो सकती हैं।

पहले SIP करें, फिर SWP करें

रिटायरमेंट के वर्षों में नियमित रूप से मंथली इनकम पाने के लिए पहले आपको एक बड़ा फंड तैयार करना होगा। म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए आप यह फंड जमा कर सकते हैं। मान लीजिए आप 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 55 साल की उम्र तक एसआईपी कर सकते हैं। इसके बाद जो फंड तैयार होगा उसे आप सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान में डाल सकते हैं। इससे आपको 55 साल की उम्र के बाद रेगुलर रूप से मंथली इनकम शुरू हो जाएगी। आप चाहें तो एसआईपी और एसडबल्यूपी की अवधि को घटा-बढ़ा सकते हैं।

कितना मिलता है SIP में रिटर्न?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह के अनुसार, एसआईपी का रिटर्न फंड के प्रकार और मार्केट कंडीशंस पर निर्भर करता है। आमतौर पर यह 6 से 18 फीसदी के बीच रहता है। लार्ज कैप इक्विटी फंड्स आमतौर पर 12 से 18 फीसदी और मिडकैप फंड्स 14 से 17 फीसदी रिटर्न दे देते हैं। डेट फंड कम रिस्की होते हैं, इनमें आमतौर पर 6 से 9 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। अगर हम म्यूचुअल फंड एसआईपी का औसत रिटर्न देखें, तो यह 12 फीसदी माना जाता है।

SIP से 25 साल में जमा करें 1 करोड़ रुपया

आप 6000 रुपये महीने की मंथली एसआईपी करवाकर 25 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। मान लीजिए आप 30 साल के हैं। आप हर महीने 6000 रुपये एसआईपी में जमा करते हैं। 25 साल बाद आप जब 55 साल की उम्र में होंगे, तो आपके पास 1,02,13,239 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इस रकम में 84,13,239 रुपये ब्याज आय और 18,00,000 रुपये निवेश राशि होगी। यहां हमने औसत सालाना रिटर्न 12% लिया है

अगले 25 साल तक पाएं 1 लाख रुपये महीना इनकम

अब 55 साल की उम्र में आप एसआईपी से मिले 1 करोड़ रुपये को SWP में जमा करा सकते हैं। SWP में एकमुश्त रकम जमा करनी होती है और आपको हर महीने पैसा मिलता रहता है। आप अपने एक करोड़ रुपये SWP में लगाते हैं, तो 12% सालाना अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 25 साल तक आपको 1 लाख रुपये महीने की इनकम होती रहेगी। इस तरह आप 25 साल में कुल 3 करोड़ रुपये निकाल चुके होंगे। इसके बावजूद फंड में 13,79,993 रुपये बच जाएंगे।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

Hindi News / Business / SIP में हर महीने डालें 6000 रुपये, रिटायरमेंट के बाद 25 साल तक मिलेगी 1 लाख रुपये मंथली इनकम, जानिए कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो