scriptHDFC Bank का मुनाफा 12.24% बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड और बोनस शेयर, उधर ICICI Bank का प्रॉफिट 15.5% उछला | HDFC Bank Result Dividend and bonus shares announced ICICI Bank also makes huge profit | Patrika News
कारोबार

HDFC Bank का मुनाफा 12.24% बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड और बोनस शेयर, उधर ICICI Bank का प्रॉफिट 15.5% उछला

HDFC and ICICI Bank Result: एचडीएफसी बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 12.24 फीसदी बढ़कर 18,155.21 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने डिविडेंड और बोनस शेयर की भी घोषणा की है।

भारतJul 19, 2025 / 05:01 pm

Pawan Jayaswal

HDFC and ICICI Bank Result

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।

HDFC and ICICI Bank Result: देश के दो बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। दोनों ही बैंकों के मुनाफे में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है। भारत के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही में टैक्स के बाद मुनाफा 12.24 फीसदी बढ़कर 18,155.21 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 16,174.75 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।

ब्याज आय 6% बढ़ी

जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 6 फीसदी बढ़कर 77,470 करोड़ रुपये रही है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 73,033 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। बैंक का जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 35,734 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, प्रोविजंस बढ़कर 14,442 करोड़ रुपये के हो गए हैं। बैक का CASA रेश्यो 38.2 फीसदी से घटकर 33.9 फीसदी रह गया है। बैंक के सेविंग अकाउंट डिपोजिट्स 6.39 लाख करोड़ रुपये के और करंट अकाउंट डिपोजिट्स 2.98 लाख करोड़ रुपये के रहे हैं।

बोनस शेयर और डिविडेंड की घोषणा

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इस स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। यह डिविडेंड 11 अगस्त को दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक ने पहली बार बोनस शेयर की घोषणा की है। 1:1 में यह बोनस शेयर मिलेगा। यानी एचडीएफसी बैंक के 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त है।

ICICI Bank को हुआ 12,768 करोड़ का मुनाफा

ICICI Bank को पहली तिमाही में 12,768 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इसमें एक साल पहले की समान अवधि के 11,059 करोड़ की तुलना में 15.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। बैंक की ब्याज आय पहली तिमाही में 10.1 फीसदी बढ़कर 42,946.9 करोड़ रुपये हो गई है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,995.7 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय में साल दर साल 10.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह बढ़कर 21,635 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, बैंक का ग्रॉस एनपीए 24,732.6 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 28,718.6 करोड़ रुपये था।

Hindi News / Business / HDFC Bank का मुनाफा 12.24% बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड और बोनस शेयर, उधर ICICI Bank का प्रॉफिट 15.5% उछला

ट्रेंडिंग वीडियो