scriptZomato Q1 Results: 90% गिरा मुनाफा, फिर भी खुश हैं निवेशक, 5% उछल गया शेयर, जानिए वजह | Eternal Q1 Results 90 percent decline in profit revenue 70 percent surges | Patrika News
कारोबार

Zomato Q1 Results: 90% गिरा मुनाफा, फिर भी खुश हैं निवेशक, 5% उछल गया शेयर, जानिए वजह

Eternal Q1 Results: जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल के मुनाफे में 90 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। यह गिरकर सिर्फ 25 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुआ है।

भारतJul 21, 2025 / 05:29 pm

Pawan Jayaswal

Zomato Q1 Results

जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल के मुनाफे में भारी गिरावट आई है।

Eternal Q1 Results: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल ने पहली तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट आई है, लेकिन रेवेन्यू में जबरदस्त ग्रोथ हुई है। इटरनल ने सोमवार को बताया कि उसका पहली तिमाही में परिचालन से राजस्व 7,167 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 4,206 करोड़ रुपये से 70.4 फीसदी ग्रोथ है। कंपनी का शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुआ है।

90% गिरा मुनाफा

हालांकि, कंपनी के मुनाफे में काफी गिरावट आई है। इटरनल का जून तिमाही में समेकित शुद्ध मुनाफा 90 फीसदी गिरकर 25 करोड़ रुपये रह गया। यह एक साल पहले की समान अवधि में 253 करोड़ रुपये था। मुनाफे में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ है।

तीमाही आधार पर भी गिरा मुनाफा

तिमाही आधार पर देखें, तो इटरनल के PAT(टैक्स के बाद मुनाफा) में 36 फीसदी की गिरावट आई है। यह वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 39 करोड़ रुपये था। जबकि इटरनल का रेवेन्यू जून तिमाही में 22.86 फीसदी बढ़ा है। यह मार्च तिमाही में 5,833 करोड़ रुपये था।

रेवेन्यू बढ़ने पर भी क्यों गिरा मुनाफा?

इटरनल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अक्षांत गोयल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में समेकित समायोजित एबिटडा सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 172 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का कहना है कि यह गिरावट क्विक कॉमर्स और गोइंग आउट सेगमेंट में मौजूदा इन्वेस्टमेंट के चलते है। कंपनी ने कहा कि उसका फूड डिलीवरी एडजस्टेड एबिटडा मार्जिन 3.9 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी रहा है। इटरनल अपने क्विक कॉमर्स और गोइंग आउट बिजनेस में काफी निवेश कर रहा है। इसके चलते मुनाफे में गिरावट आई है।

5% से ज्यादा उछला शेयर

जोमैटो का शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 5.38 फीसदी या 13.85 रुपये की बढ़त के साथ 271.20 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान यह अधिकतम 276.80 रुपये तक गया। इस शेयर का 52 वीक हाई 304.50 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 189.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,61,717.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Hindi News / Business / Zomato Q1 Results: 90% गिरा मुनाफा, फिर भी खुश हैं निवेशक, 5% उछल गया शेयर, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो