script8th Pay Commission पर लोकसभा में पहले भी घिरी है सरकार | The government has already been cornered in the Lok Sabha on the 8th Pay Commission | Patrika News
कारोबार

8th Pay Commission पर लोकसभा में पहले भी घिरी है सरकार

2022 में अगर आयोग का गठन हो जाता तो Terms of Reference भी बन गए होते और सिफारिशें भी आ गई होतीं।

भारतJul 21, 2025 / 04:46 pm

Ashish Deep

8th Pay Commission में सबसे ज्यादा हाइक की संभावना है। Patrika

8th Pay Commission में देरी को लेकर लोकसभा में दो सांसद सवाल उठाने वाले हैं। वह वित्त मंत्री से पूछेंगे कि आखिर आयोग के गठन में देरी का क्या कारण है और इसकी अधिसूचना अभी तक क्यों नहीं जारी हुई। बहरहाल, उनके इन सवालों का जब तक जवाब मिलेगा, तब तक सरकार का 2022 में क्या रुख था, उसके बारे में जान लेते हैं। 2022 में भी 8वें वेतन आयोग को लेकर सवाल आया था तब केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया था कि उस समय इसके गठन की कोई योजना पेंडिंग नहीं थी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी थी।

कांग्रेस और बीजेपी सांसद ने उठाए थे सवाल

उस समय कांग्रेस सांसद दीपक बैज और बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने यह सवाल पूछा था। उनका सवाल था कि क्या केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग का समय पर गठन करेगी ताकि यह 1 जनवरी 2026 से लागू हो सके। इसके जवाब में मंत्री ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। यानी उस समय केंद्र सरकार इस दिशा में नहीं सोच रही थी।

आयोग बन गया होता तो अब तक आ जातीं सिफारिशें

संयुक्त कर्मचारी परिषद के महामंत्री आरके वर्मा ने कहा कि सरकार के इस जवाब से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को निराशा मिली थी, क्योंकि अगर उस समय आयोग का गठन हो जाता तो Terms of Reference भी बन गए होते और आयोग अब तक अपनी सिफारिशें लागू सरकार के पास जमा कर चुका होता। पिछला 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था और हर 10 साल में नया आयोग गठित किया जाता है। हालांकि सरकार ने वेतन में बढ़ती महंगाई के असर को लेकर एक विकल्प बताया है।

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है

मंत्री ने कहा था कि महंगाई के चलते वेतन की क्रयशक्ति में आई गिरावट की भरपाई के लिए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) देती है, जिसे हर 6 महीने में संशोधित किया जाता है। यह संशोधन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है, जिसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन श्रम ब्यूरो जारी करता है।

महंगाई भत्ते से राहत संभव नहीं

ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के महामंत्री हरिशंकर तिवारी ने कहा कि आने वाले समय में सरकार को वेतन के संशोधन की दिशा में कोई साफ रणनीति बनानी होगी, क्योंकि सिर्फ महंगाई भत्ते से दीर्घकालिक राहत संभव नहीं है।

Hindi News / Business / 8th Pay Commission पर लोकसभा में पहले भी घिरी है सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो