script26 जुलाई तक बंद रहेगी ये प्रमुख सड़क, हो सकती है परेशानी | This main road will remain closed till July 26, due to Bhopal Air Force Agniveer Recruitment | Patrika News
भोपाल

26 जुलाई तक बंद रहेगी ये प्रमुख सड़क, हो सकती है परेशानी

Route Diversion: राजधानी भोपाल की प्रमुख सड़क पर वाहनों के आवागमन को 26 जुलाई तक प्रतिबंधित किया गया है। इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है।

भोपालJul 15, 2025 / 01:09 pm

Avantika Pandey

Route DiversionBhopal Air Force Agniveer Recruitment

Route Diversion, Bhopal Air Force Agniveer Recruitment (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Route Diversion: राजधानी भोपाल की प्रमुख सड़क पर वाहनों के आवागमन को 26 जुलाई तक प्रतिबंधित किया गया है। इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। दरअसल, 15 से 26 जुलाई तक भारतीय वायुसेना के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। इस दौरान भारी संख्या में आवेदक शामिल होंगे। इसके चतले आम जनता के लिए मुख्यमंत्री निवास गेट नंबर 1 से लेकर वन विहार तक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।

4 घंटे के लिए बंद रहेगा बोट क्लब रोड

Bhopal Air Force Agniveer Recruitment
Bhopal Air Force Agniveer Recruitment (फोटो सोर्स : पत्रिका)
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा(Bhopal Air Force Agniveer Recruitment) आयोजन बोट क्लब पर किया गया है। 26 जुलाई तक फिजिकल एक्टीविटी के दौरान सुबह 05:00 बजे से 09:00 बजे तक मुख्यमंत्री निवास गेट नंबर 1 से लेकर वन विहार तक वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर आम जनता गेट नंबर 2 का प्रयोग कर सकेंगे।

पुलिस की अपील

  • यातायात नियमों का पालन करें
  • प्रतिबंधित मार्ग का उपयोग न करें
  • असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नंबर पर सम्पर्क करें
  • यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850

Hindi News / Bhopal / 26 जुलाई तक बंद रहेगी ये प्रमुख सड़क, हो सकती है परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो