scriptGreen Tea and Coffee Face Pack: चेहरे को दें नेचुरल केयर, घर पर बनाएं ग्रीन टी और कॉफी फेस पैक | Green Tea and Coffee Face Pack Give natural care to face, know to make face pack at home | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Green Tea and Coffee Face Pack: चेहरे को दें नेचुरल केयर, घर पर बनाएं ग्रीन टी और कॉफी फेस पैक

Green Tea and Coffee Face Pack: बिना केमिकल्स और ज्यादा खर्च के, अगर आप भी अपनी त्वचा को नेचुरली क्लीन और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो होममेड ग्रीन टी और कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। जानिए कैसे?

भारतJul 15, 2025 / 08:59 am

MEGHA ROY

Face pack to remove tan and brighten skin naturally
फोटो सोर्स – Freepik

Green Tea and Coffee Face Pack For Glowing Skin: आजकल हर कोई ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहता है, लेकिन बाजार में मिलने वाले फेस पैक में मौजूद केमिकल्स लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन नेचुरली साफ और फ्रेश दिखे, तो घर पर बना हुआ ग्रीन टी और कॉफी फेस पैक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये फेस पैक न सिर्फ स्किन को गहराई से क्लीन करता है, बल्कि उसे नमी और चमक भी देता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और बनाने का तरीका।

ग्रीन टी और कॉफी फेस पैक के फायदे

एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर


ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।

एक्सफोलिएशन में मददगार


कॉफी के छोटे-छोटे दाने डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं, जिससे स्किन साफ और स्मूद बनती है।

पिंपल्स और ब्रेकआउट्स से राहत


ग्रीन टी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है


कॉफी स्किन पर ब्लड फ्लो बढ़ाती है, जिससे त्वचा में निखार आता है।

ऑयली स्किन को बैलेंस करता है


यह फेस पैक चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाकर उसे फ्रेश बनाए रखता है।

कैसे बनाएं घर पर ग्रीन टी और कॉफी फेस पैक

सामग्री
1 चम्मच ग्रीन टी
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच शहद
2–3 चम्मच गुलाब जल या सादा पानी
बनाने और इस्तेमाल करने की विधि
एक कटोरी में ग्रीन टी और कॉफी पाउडर लें। इसमें एलोवेरा जेल और शहद मिलाएं। अब धीरे-धीरे गुलाब जल डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और फ्रिज में रखें, यह 5–6 दिन तक सुरक्षित रहेगा। इस्तेमाल के लिए सबसे पहले चेहरे को पानी से धो लें, फिर थोड़ी मात्रा में फेस वॉश लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 1–2 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में 2–3 बार इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Green Tea and Coffee Face Pack: चेहरे को दें नेचुरल केयर, घर पर बनाएं ग्रीन टी और कॉफी फेस पैक

ट्रेंडिंग वीडियो