Rajasthan: परिवार कल्याण रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा ये आदिवासी बहुल इलाका, ग्राम पंचायत में 30 SSW ने मारी बाजी
Family Welfare Report: दूसरे स्थान पर भी एक आदिवासी बहुल जिला भीलवाड़ा रहा, जबकि प्रतापगढ़ जिला तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद नागौर चौथे, हनुमानगढ़ पांचवें, बारां छठे और अजमेर जिला सातवें स्थान पर रहा।
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को परिवार कल्याण (family welfare) से जुड़ी वार्षिक रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में बांसवाड़ा जिला पहले स्थान पर रहा है। बांसवाड़ा एक आदिवासी बहुल इलाका है, जहां परिवार कल्याण के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है।
दूसरे स्थान पर भी एक आदिवासी बहुल जिला भीलवाड़ा रहा, जबकि प्रतापगढ़ जिला तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद नागौर चौथे, हनुमानगढ़ पांचवें, बारां छठे और अजमेर जिला सातवें स्थान पर रहा।
पंचायत समितियों में मसूदा अव्वल
वहीं पंचायत समितियों की बात करें तो इस श्रेणी में ब्यावर जिले की मसूदा पंचायत समिति ने पहला स्थान हासिल किया है। अजमेर जिले की केकड़ी पंचायत समिति दूसरे और प्रतापगढ़ की पंचायत समिति तीसरे स्थान पर रही।
ग्राम पंचायतों में हनुमानगढ़ की 30 SSW ने मारी बाजी
ग्राम पंचायत श्रेणी में हनुमानगढ़ जिले की 30 SSW ग्राम पंचायत को पहला स्थान मिला। कोटपूतली-बहरोड़ की गोपालपुरा दूसरे, बूंदी जिले की गणेशपुरा तीसरे और झालावाड़ की सरदा ग्राम पंचायत को चौथा स्थान मिला।
ये बोली स्वास्थ्य सचिव
राजस्थान की स्वास्थ्य ने बताया कि परिवार कल्याण के लिए चिकित्सा विभाग की लगातार कोशिशों के चलते प्रदेश में प्रजनन दर में कमी आई है। उन्होंने कहा कि विभाग हर तरीके से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में काम कर रहा है।
Hindi News / Banswara / Rajasthan: परिवार कल्याण रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा ये आदिवासी बहुल इलाका, ग्राम पंचायत में 30 SSW ने मारी बाजी