scriptCG Fraud News: पैसे डबल हो जाएंगे कहकर ठग लिए 21 लाख रुपए, आरोपी बिहार से गिरफ्तार | 21 lakh rupees were swindled by saying that the money | Patrika News
बलरामपुर

CG Fraud News: पैसे डबल हो जाएंगे कहकर ठग लिए 21 लाख रुपए, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

CG Fraud News: ग्रामीणों को पैसे डबल करने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है।

बलरामपुरJul 21, 2025 / 01:29 pm

Shradha Jaiswal

पैसे डबल हो जाएंगे कहकर ठग लिए 21 लाख रुपए(photo-unsplash)

पैसे डबल हो जाएंगे कहकर ठग लिए 21 लाख रुपए(photo-unsplash)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के कुसमी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी ग्रामीणों को पैसे डबल करने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा ‘एंटाफोगास्टा’ नामक ऐप के ज़रिए मार्च 2024 से सितंबर 2024 के बीच 20.81 लाख रुपए की ठगी की गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।

CG Fraud News: ग्रामीणों से पिछले साल की गई ठगी

बलरामपुर पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी मो. फिरोज आलम व उसके सहयोगियों ने एंटाफोगास्टा ऐप नामक एक फर्जी निवेश ऐप तैयार किया था। उक्त ऐप को व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के माध्यम से प्रचारित किया गया। ग्रामीणों को भरोसे में लेकर डबल पैसा कमाने का झांसा दिया गया। लालच में आकर ग्रामीणों ने ऐप में पैसे लगा दिए।
ऐप के जरिए निवेश करवाने के लिए आरोपियों द्वारा गोल्डन एग्रो इंडिया नामक एक फर्जी कंपनी के नाम पर केनरा बैंक में खाता खुलवाया गया था। इसके बाद ग्रामीणों से प्राप्त ठगी की रकम को उसी खाते में ट्रांसफर करवाया जाता था। खातों की जांच में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। इस मामले में चलगली पुलिस ने गिरोह के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) एवं धारा 66(डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

ठगी में शामिल अन्य आरोपी फरार

पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य फरार चल रहे थे। इसी बीच मो. फिरोज भी दबोचा गया। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कार्रवाई में चलगली टीआई बृजलाल भारद्वाज, आरक्षक संजय जायसवाल, राजकिशोर पैकरा, राजकुमार मरकाम व जिला साइबर सेल बलरामपुर-रामानुजगंज की टीम सक्रिय रही।

Hindi News / Balrampur / CG Fraud News: पैसे डबल हो जाएंगे कहकर ठग लिए 21 लाख रुपए, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो