scriptPolitical war: विधायक मिंज बोले- पुत्र मोह में भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को झोंका, भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को कर रहे परेशान | Political war: MLA said- Bhupesh Baghel pushed the entire Congress into this love for his son | Patrika News
अंबिकापुर

Political war: विधायक मिंज बोले- पुत्र मोह में भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को झोंका, भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को कर रहे परेशान

Political war: भाजपा कार्यालय में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने की प्रेसवार्ता, कहा- भूपेश के बेटे कांग्रेस के कौन से पद पर है जो कांग्रेस प्रदर्शन कर रही, भूपेश सरकार में कोल ब्लॉक आबंटन व पेड़ों की कटाई के दिखाए दस्तावेज

अंबिकापुरJul 22, 2025 / 07:47 pm

rampravesh vishwakarma

Political war

BJP press conference (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। कांग्रेस ने सडक़ पर उतरकर मंगलवार को जहां आर्थिक नाकेबंदी व चक्काजाम किया। वहीं भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने प्रेस कांफे्रंस कर उनके इस कृत्य पर हमला (Political war) करते हुए कहा कि पुत्र मोह में भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को झोंक दिया है। भ्रष्टाचारियों को बचाने कांग्रेसी जनता को परेशान कर रहे हैं। एक तरफ चोरी और दूसरी तरफ सीनाजोरी का उदाहरण भी उन्होंने दिया। इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल के कार्यकाल में कोल ब्लॉक आबंटन व पेड़ों की कटाई की स्वीकृति देने संबंधी दस्तावेज भी दिखाए।

संबंधित खबरें

विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि कांग्रेस यह बताए कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कांग्रेस के किस पद पर है। उसके लिए पूरी कांग्रेस प्रदेश में प्रदर्शन (Political war) कर रही है। मतलब साफ है कि भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को पुत्र मुंह में झोंक दिया है। पुत्र मोह में कई लोग बर्बाद हुए हैं, इसी दिशा में भूपेश बघेल भी जाते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने पूरे प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है, वहीं उनका आर्थिक रूप से नुकसान भी करने जा रही है। यह प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है।
भूपेश ने अपने 5 साल के शासनकाल छत्तीसगढ़ को दस जनपथ का चारागाह (Political war) बना दिया था। प्रेस कांफे्रंस में वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे, धनंजय मिश्रा व अजय सोनी मौजूद थे।

Political war: कांग्रेस ने किए कई घोटाले

प्रबोध मिंज ने कहा (Political war) कि कांग्रेस शासनकाल में शराब घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, गोठान घोटाला से लेकर पीएससी घोटाला तक हुआ। आज इनके आरोपी एक-एक कर जेल जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेसी अपराधियों के खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई को दूसरी दिशा में मोड़ रहे हैं।
Political war
Lundra MLA press conference (Photo- Patrika)
उन्होंने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन और पेड़ कटाई पर सवाल उठने पर दस जनपथ के दबाव में भूपेश बघेल बचाव में आ जाते थे। वे कहते थे कि कोल ब्लॉक आवंटन का विरोध करने वाले अपने-अपने घरों की बिजली बंद कर दें।
क्या वे अब अपने घर और राजीव भवन की बिजली बंद करेंगे? उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि क्या वह हर अपराधी के पक्ष में ऐसे ही खड़ी होगी, जैसे आज पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के लिए (Political war) हुई है?

Hindi News / Ambikapur / Political war: विधायक मिंज बोले- पुत्र मोह में भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को झोंका, भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को कर रहे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो