scriptEconomic blockade: Video: कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: जिलाध्यक्ष बोले- चैतन्य तो बहाना है, मोदी व शाह का भूपेश बघेल पर निशाना है | Economic blockade of Congress | Patrika News
अंबिकापुर

Economic blockade: Video: कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: जिलाध्यक्ष बोले- चैतन्य तो बहाना है, मोदी व शाह का भूपेश बघेल पर निशाना है

Economic blockade: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरगुजा कांग्रेस द्वारा शहर के बनारस मार्ग पर बीटीआई के पास किया गया चक्काजाम

अंबिकापुरJul 22, 2025 / 05:29 pm

rampravesh vishwakarma

Congressmen protest

Congressmen Economic blockade on Banaras Road (Photo- Video grab)

अंबिकापुर। कांग्रेस द्वारा मंगलवार को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी (Economic blockade) व और चक्काजाम किया। इसी कड़ी में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के बनारस मार्ग पर बीटीआई के पास चक्काजाम किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा व ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चक्काजाम से एंबुलेंस व स्कूली वाहन को दूर रखा गया था।
कांग्रेस के आर्थिक नाकेबंदी (Economic blockade) व चक्काजाम में सरगुजा जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। इस अवसर पर सरगुजा जिलाध्यक्ष ने कहा कि चैतन्य तो एक बहाना है, नरेंद्र मोदी व अमित शाह का भूपेश बघेल पर निशाना है।

संबंधित खबरें

Surguja congress president Balkrishna Pathak
उन्होंने कहा कि चैतन्य की गिरफ्तारी भूपेश बघेल पर हमला (Economic blockade) है, यह अमित शाह के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन चैतन्य की गिरफ्तारी हुई, उस दिन तमनार जंगल का मुद्दा भूपेश बघेल विधानसभा में उठाने वाले थे। ऐसा लगता है कि उद्योगपतियों के इशारे पर ईडी, सीबीआई काम कर रहे हैं।
Economic blockade
Congressmen road jam
यह आर्थिक नाकेबंदी (Economic blockade) सांकेतिक है। जिस तरह से यहां के खनिज, परंपरा, संस्कृति पर हमला किया जा रहा है, बस्तर, हसदेव व तमनार में गांव के गांव खाली हो गए। छत्तीसगढ़ की सभ्यता संस्कृति, तीज व त्यौहार को बचाने की ये लड़ाई है। आने वाले समय में हमारे राष्ट्रीय व प्रदेश के नेता जैसा निर्णय लेंगे, पूरी कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल व कांग्रेस के साथ चट्टान के साथ खड़ी है।

Economic blockade: विरोधियों को दबाने की कार्रवाई

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विरोधियों को दबाने इंटेलिजेंस का प्रयोग कर रही है। यह प्रदर्शन उसके खिलाफ है। जिस तरह से छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन की लूट मची है। सरगुजा जिले में हसदेव वन, बस्तर क्षेत्र में रायगढ़ के तमनार में वनों की कटाई हो रही है, यह सिर्फ उद्योगपतियों को पुरस्कृत करने के लिए किया जा रहा है।
Economic blockade
Congressmen protest (Photo- Video gram)
उनके खिलाफ यदि कोई आवाज उठा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भूपेश बघेल के घर भी ईडी भेजा गया, जिस दिन उनका जन्मदिन था, अब उनके बेटे के जन्मदिन के दिन ईडी (Economic blockade) द्वारा गिरफ्तार किया गया। इसका ही विरोध हम कर रहे हैं।

Hindi News / Ambikapur / Economic blockade: Video: कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: जिलाध्यक्ष बोले- चैतन्य तो बहाना है, मोदी व शाह का भूपेश बघेल पर निशाना है

ट्रेंडिंग वीडियो