शहर के मोमिनपुरा निवासी मो. मेराजुद्दीन की बाइक चोरों (Bike thieves gang arrested) ने 10 जुलाई को आंगन से पार कर दी थी। उसने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक नाबालिग बालक उक्त बाइक का उपयोग कर रहा है।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने 2 अन्य नबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पुलिस ने मामले में 3 नाबालिग बालक को पकड़ा है। पुलिस (Bike thieves gang arrested) ने इनके कब्जे वे बाइक जब्त की है।
Bike thieves gang arrested: 4 बाइक के साथ 3 पकड़े गए
इसी प्रकार थाना कमलेश्वरपुर निवासी जय प्रकाश सोनवानी ने गांधीनगर थाने में 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी बाइक गांधीनगर थाना क्षेत्र से चोरी कर ली गई है। मामले (Bike thieves gang arrested) में पुलिस ने आरोपी सूर्यकान्त राजवाड़े पिता रूपसाय राजवाड़े 18 वर्ष निवासी भुनेश्वरपुर चिखलापारा थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान सूर्यकांत ने अपने 2 नाबालिग साथी के साथ मिलकर शहर व आस पास के क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करना बताया। मामले में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को भी पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कुल 4 बाइक जब्त की है। इन सभी ने बाइक की चोरी सूरजपुर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर समेत अन्य स्थानों से की थी।