18 लोगों ने गंवाई अपनी जान
आरएसएफ के लड़ाकों ने सूडान में दो अलग-अलग हमलों में 18 लोगों की जान ले ली। उत्तरी कोर्डोफन (North Kordofan) राज्य के शाक अल-नाउन (Shaq Al-Noun) इलाके में रविवार को गोलीबारी करते हुए आरएसएफ के लड़ाकों ने 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं बारा (Bara) शहर के पास अबू कायदा (Abu Qaida) और हिलात हमाद (Hillat Hamad) गांवों में भी आरएसएफ के लड़ाकों ने शनिवार को हमला करते हुए 7 लोगों को मार दिया।
31 लोग घायल
उत्तरी कोर्डोफन राज्य के शाक अल-नाउन इलाके में आरएसएफ के लड़ाकों के हमले में 31 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
कब्ज़े की जंग
सूडान में सेना और पैरामिलिट्री आरएसएफ के बीच ज़्यादा से ज़्यादा इलाकों पर कब्ज़े की जंग चल रही है। जंग की शुरुआत से अब तक आरएसएफ ने कई जगहों पर कब्ज़ा कर लिया है। हालांकि सेना ने उन्हें कई इलाकों से खदेड़ा भी है।