पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा नुकसान, 135 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जहां 135 लोगों की मौत हुई है। इसमें 48 पुरुष, 24 महिलाएं और 63 बच्चे शामिल हैं। इस प्रांत में 470 लोग घायल भी हुए हैं।
खैबर-पख्तूनख्वा में भी 56 मरे
खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में भी बारिश से 56 लोगों की मौत हुई है। इनमें 16 पुरुष, 10 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। इस क्षेत्र में 71 लोग घायल हुए हैं।
बलूचिस्तान में 16 लोगों की मौत
बलूचिस्तान में भी बारिश से 16 लोगों की मौत और चार घायल हुए हैं। केपी के स्वात इलाके में अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों की मौत हुई है। वहीं, सिंध प्रांत में 24 लोगों ने जान गंवाई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी
पाकिस्तान मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, गुजरांवाला जैसे शहरों में बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है।
आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी रखने का आग्रह
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी प्रांतीय प्रशासन और राहत कार्यों से जुड़े संगठनों से सतर्क रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने का आग्रह किया है।