scriptसेना की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, माली में एक हफ्ते में मार गिराए 70 आतंकी | Military killed 70 terrorists in Mali | Patrika News
विदेश

सेना की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, माली में एक हफ्ते में मार गिराए 70 आतंकी

माली में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सेना इसके खिलाफ अभियान चला रही है। पिछले एक हफ्ते में माली की सेना को कई आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली है।

भारतJul 21, 2025 / 10:27 am

Tanay Mishra

Mali troops

Mali troops (Photo – Washington Post)

आतंकवाद (Terrorism) अब सिर्फ कुछ देशों तक ही सीमित नहीं है। दुनियाभर के कई देशों में आतंकवाद फ़ैल चुका है और एक बड़ी परेशानी भी बन चुका है। अक्सर ही किसी न किसी देश में आतंकी गतिविधियों के मामले भी सामने आते हैं। अफ्रीकी देशों की स्थिति पर ही गौर किया जाए, इन इन देशों में पिछले कुछ सालों में आतंकवाद तेज़ी से बढ़ा है और इन देशों में माली (Mali) भी शामिल है। माली में बढ़ रहा आतंकवाद एक बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे में आतंकवाद का सफाया करने के लिए माली की सेना (Military) भी समय-समय पर इसके खिलाफ अभियान चलाती है।

एक हफ्ते में 70 आतंकियों का खात्मा

माली में आतंकवाद के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देश की सेना ने एक बार फिर इसके खिलाफ अभियान चलाया। पिछले एक हफ्ते में माली की सेना ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दो सैन्य अभियान चलाए। इस दौरान सेना ने करीब 70 आतंकियों का खात्मा कर दिया। सेना ने रविवार की रात को इस बारे में जानकारी दी।

एक जगह हवाई हमला, दूसरी जगह छापेमारी

सेना ने जानकारी दी कि पहले अभियान में साहेल राज्यों के गठबंधन की वायु सेनाओं के साथ समन्वय में अभियान चलाया गया। इसके तहत अंदरम्बूकन क्षेत्र में हवाई हमले किए गए, जिनमें करीब 40 आतंकी मारे गए। वहीं दूसरे सैन्य अभियान में नियोनो क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने पर छापा मारा गया और करीब 30 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान आतंकी ठिकाने को वहाँ मौजूद सभी हथियारों के साथ तबाह कर दिया गया।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रहेगी जारी

माली की सेना की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि वो देश में आतंकवाद के प्रभाव को रोकने के लिए इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। आने वाले समय में भी माली की सेना आतंकियों के खिलाफ इसी तरह से अभियान चलाते हुए उनका खात्मा करती रहेगी।

Hindi News / World / सेना की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, माली में एक हफ्ते में मार गिराए 70 आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो