क्या जैक मा सार्वजनिक जीवन में लौट रहे हैं ?
सन 2020 के बाद से जैक मा लगभग सार्वजनिक जीवन से गायब थे। तब उन्होंने चीन के सरकारी बैंकों की आलोचना की थी, जिससे सरकार नाराज़ हो गई थी और उनके फाइनेंशियल प्रोजेक्ट एंट ग्रुप का आईपीओ रद्द कर दिया गया था। अब, उनका इस तरह सार्वजनिक रूप से दिखाई देना यह इशारा कर सकता है कि वह धीरे-धीरे फिर से लौटने की कोशिश कर रहे हैं।
वेस्ट लेक पर दिखे, फैन ने शेयर किया अनुभव
एक सोशल मीडिया यूज़र ने बताया कि उन्होंने वेस्ट लेक में जैक मा से अचानक मुलाकात की। जब पूछा गया तो मा ने अपनी पहचान भी बताई। यह सब इतने सामान्य अंदाज में हुआ कि कई लोग हैरान रह गए। कुछ ने चिंता जताई – “रात को अकेले साइकिल चलाना सुरक्षित नहीं है,” तो कुछ ने इसे “प्रेरक सादगी” बताया।
अचानक गायब क्यों हुए थे जैक मा ?
जैक मा ने सन 2020 में, एक भाषण के दौरान चीन के वित्तीय सिस्टम पर सवाल उठाए थे। इसके बाद चीन सरकार ने कड़ा कदम उठाया, उनकी कंपनी के प्रोजेक्ट्स पर रोक लगी और वे धीरे-धीरे सार्वजनिक मंचों से दूर हो गए।
हाल के महीनों में उनकी कुछ झलकियाँ मिली हैं
उनकी चुप्पी ने दुनिया भर में अटकलों को जन्म दिया – क्या उन्हें नज़रबंद किया गया? क्या वे जबरन चुप थे? लेकिन अब हाल के महीनों में उनकी कुछ झलकियाँ मिली हैं, जिससे लगता है कि वह फिर से सक्रिय हो सकते हैं।
अभी भी अरबों के मालिक हैं जैक मा
फोर्ब्स के अनुसार, जुलाई 2025 तक जैक मा की कुल संपत्ति 26.5 अरब डॉलर है। उन्होंने 2019 में अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन आज भी वे कंपनी के बड़े शेयरधारकों में शामिल हैं।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
जैक मा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। एक समय था जब उन्हें KFC में भी नौकरी नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वे हांग्जो में विदेशी टूरिस्टों को मुफ्त टूर करवा कर अंग्रेज़ी सीखते थे।
उनका विजन साफ था- ग्राहक सबसे पहले
उन्होंने सन 1999 में बिना फंडिंग व बिना टेक्निकल जानकारी के अपने अपार्टमेंट में दोस्तों के साथ मिल कर अलीबाबा की शुरुआत की, लेकिन उनका विजन साफ था – ग्राहक सबसे पहले।
अलीबाबा ने बदला चीन का डिजिटल चेहरा
जैक मा के नेतृत्व में अलीबाबा सिर्फ एक कंपनी नहीं, बल्कि चीन के ई-कॉमर्स और डिजिटल इकोनॉमी की रीढ़ बन गई। 2022 में इसका बाजार मूल्य 500 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो गया।
क्या यह वापसी की शुरुआत है ?
बहरहाल जैक मा का साइकिल चलाते हुए दिखना केवल एक वीडियो नहीं, यह संकेत हो सकता है कि वे एक बार फिर चीन के बिजनेस और पब्लिक लाइफ में धीरे-धीरे लौट रहे हैं। उनकी सादगी और शांत स्वभाव लोगों के लिए आज भी प्रेरणा है।