जयशंकर ने की जिनपिंग से मुलाकात
चीन में जयशंकर ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर भी बातचीत की और इस विषय में दोनों देशों के लीडर्स के नेतृत्व की सराहना भी की। जयशंकर ने जिनपिंग को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की ओर से शुभकामनाएं भी दीं।
काफी दिनों बाद सामने आए जिनपिंग
गौर करने वाली बात है कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग काफी दिनों बाद सामने आए हैं। चीन में पिछले कुछ समय से सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। चीन में यह ट्रेंड भी देखा गया है कि जब भी किसी बड़े पद पर काबिज़ व्यक्ति को उसने पद से हटाना होता है, तो वह गायब हो जाता है और कई दिनों तक सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आता। जिनपिंग के सत्ता हस्तांतरण के बारे में अटकलें तब शुरू हुई जब सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शक्तिशाली 24 सदस्यीय राजनीतिक ब्यूरो ने 30 जून को अपनी बैठक में पार्टी के विभिन्न घटकों के काम को लेकर नए नियमों की समीक्षा की है।