scriptअफगानिस्तान में कोयले की खदान में हुआ धमाका, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत | Coal mine blast in Afghanistan, 6 workers dead and 18 injured | Patrika News
विदेश

अफगानिस्तान में कोयले की खदान में हुआ धमाका, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत

Coal Mine Blast: अफगानिस्तान में कोयले की एक खदान में धमाके का मामला सामने आया है। इस हादसे में 6 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतJul 23, 2025 / 10:23 am

Tanay Mishra

Blast in coal mine

Blast in coal mine (Representational Photo)

खदान किसी भी चीज़ की हो, उसमें काम करना जोखिमभरा होता है। कई खदानों में सुरक्षा के मानकों का ध्यान न देने से जोखिम और भी बढ़ जाता है। दुनियाभर में अक्सर ही खदानों में हादसों के मामले देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में सामने आया है। अफगानिस्तान के बगलान (Baghlan) प्रांत के करकर (Karkar) इलाके में मंगलवार को कोयले की एक खदान (Coal Mine) में अचानक से धमाका हो गया। धमाके के बाद कोयले की इस खदान में चीख़पुकार मच गई।

6 मजदूरों ने गंवाई जान

अफगानिस्तान के बगलान प्रांत के करकर इलाके में मंगलवार को कोयले की खदान में हुए धमाके की वजह से 6 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी। धमाके का असर इतना ज़्यादा था कि सभी 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

18 मजदूर घायल

इस हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

किस वजह से हुआ धमाका?

पुलिस ने इस मामले की जांच शरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि खदान की तीसरी शाफ्ट में खराबी आने की वजह से यह धमाका हुआ होगा।

अक्सर ही होते हैं इस तरह के हादसे

अफगानिस्तान में इस तरह के हादसे अक्सर ही होते हैं जब किसी खदान में धमाके या सुरंग के धंसने के मामले सामने आते हैं। इन हादसों में अक्सर ही मजदूरों की मौत हो जाती है।

Hindi News / World / अफगानिस्तान में कोयले की खदान में हुआ धमाका, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो