आधे घंटे रहा जाम
दोपहर करीब 2.30 बजे परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान इंदिरा चौक पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इसमें कुछ लोग सडक़ पर लेट गए, जिससे आवागमन बंद हो गया। आधे घंटे से अधिक चले इस प्रदर्शन के बाद चौराहे के सभी मार्गो में वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया और परिजन नारेबाजी करतेहुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।
यह हुआ था विवाद
मृतक देवराज पिता नारेन्द्र वंशकार अपने साथियों के साथ रविवार को ताजिया देखने पुरानी बस्ती गया था। वापस लौटते समय रात करीब 8 बजे इमाम बाड़ा के पास भीड़ में किसी को धक्का लग गया। इसी बात से नाराज तीन चार युवक उसे पकडकऱ अंधेेरे में ले गए और उसके साथ मारपीट करने लगे, साथियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो इसी दौरान एक युवक पेट में चाकू से वार कर फरार हो गया। इस दौरान युवक की आंत बाहर आ गई, उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।इनका कहना
मामूली विवाद पर युवक पर चाकू से हमला किया गया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, परिजन कुछ समय के लिए इंदिरा चौक में शव रखे थे, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद मान गए और अंतिम संस्कार के लिए ले गए। तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय