Accident: नहाते समय नाले में डूबने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत
अरी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा


सिवनी. जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की सुबह अरी थाना क्षेत्र के ग्राम मेहराबोड़ी नान्हीकन्हार नर्सरी के नाले में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। वहीं एक छात्र किसी तरह से बच गया। इस घटना के बाद पूरा गांव में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अरी थाना प्रभारी आशीष खोपरागढ़े ने बताया कि मेहराबोड़ी निवासी अभय पिता सोनू नागदेवे (11) अपने छोटे भाई अक्षय नागदेवे (10) एवं गांव निवासी हिमांशू पिता रामराज गांडेकर (10) के साथ शनिवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। तीनों छात्र स्कूल न जाकर फारेस्ट नर्सरी के पास बने नाले में नहाने लगे। इसी दौरान अभय और हिमांशू गहरे पानी में चले गए। जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई। वहीं अक्षय नाले के किनारे रहने से बच गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी। उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खापा बदेली गांव में सेप्टिक टैंक में डूबने से पांच साल के जुड़वा भाइयों की मौत हो गई थी।
Hindi News / Seoni / Accident: नहाते समय नाले में डूबने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत