त्यौहारों पर नहीं होगी किसी नई व्यवस्था की शुरुआत
शांति समिति की बैठक में SP ने कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि इस वर्ष भी मोहर्रम का पर्व परम्परागत तरीके से ही मनाया जाएगा, किसी भी नई परम्परा की शुरूआत कदापि नही होनी चाहिए। उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।
ताजियों की ऊंचाई हो मानक के अनुसार, अधिकारी स्वयं का कर करें पुष्टि
मोहर्रम के लिए जो रूट निश्चित हो उसी रूट का पालन किया जाए। आवागमन के रास्तों में विद्युत पोलों, विद्युत तार का संयोजन, सड़को में गढ्ढों, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की पहले से ही निरीक्षण कर ठीक कर लिया जाए।उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोहर्रम के दौरान बनाये जाने वाले ताजिया को कहां-कहां बनाया जा रहा है वहां पर स्वंय जा कर इसे सुनिश्चित कर लें कि ताजिया की ऊँचाई आदि मानक के अनुसार होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कारवाई
किसी भी घटना/अव्यवस्था पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी की जवावदेही सुनिश्चित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने सभी से अपील किया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी किसी भी अफवाहों अथवा भ्रामक टिप्पणी आदि पर ध्यान न दे, पहले प्रशासन अथवा पुलिस को इसी सूचना दे, सत्यता की जांच करे और किसी भी समस्या अथवा अराजकतत्वों से निपटने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
जनता में सुरक्षा का अहसास जताने SP किए रुट मार्च
सोमवार की रात्रि SP संदीप कुमार मीना ने मोहर्रम और सावन/कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और जनता में सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत भ्रमण किया। वे खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत समय माता मन्दिर से मेहदावल बाईपास चौराहा व मैलानी तक पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया।उन्होंने आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटटीवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये। गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।