scriptCG News: ड्रेनेज सिस्टम पर अवैध कब्जा करने वाले 48 व्यवसायियों को नोटिस जारी, ताबड़तोड़ कार्रवाई से मची खलबली | Notice to 48 businessmen who have illegally occupied drainage system | Patrika News
रायगढ़

CG News: ड्रेनेज सिस्टम पर अवैध कब्जा करने वाले 48 व्यवसायियों को नोटिस जारी, ताबड़तोड़ कार्रवाई से मची खलबली

Raigarh News: सड़कों एवं गली-मोहल्ले में जल भराव की समस्या से निबटने के लिए रामनिवास टॉकीज संचालक सहित आरओबी रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक तक के सड़क के दोनों ओर पर नाले के ऊपर किए गए अवैध कब्जा को हटाने 28 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।

रायगढ़Jul 16, 2025 / 07:08 pm

Khyati Parihar

व्यवसायियों को नोटिस जारी (फोटो सोर्स - पत्रिका)

व्यवसायियों को नोटिस जारी (फोटो सोर्स – पत्रिका)

CG News: सड़कों एवं गली-मोहल्ले में जल भराव की समस्या से निबटने के लिए रामनिवास टॉकीज संचालक सहित आरओबी रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक तक के सड़क के दोनों ओर पर नाले के ऊपर किए गए अवैध कब्जा को हटाने 28 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं पूर्व में पूर्व में 23 व्यवसायियों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण तत्काल हटाने की चेतावनी नोटिस में दी गई है।
लगातार हो रही बारिश और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा शहर के निचले स्तर में बसे मोहल्लों, बाढ़ ग्रसित जल भराव क्षेत्र एवं बड़े नालों से लगे गली-मोहल्ले का नियमित भ्रमण कर नलों से पानी निकासी का जायजा लिया जा रहा है। पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान रामनिवास टॉकीज सहित आरओबी रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक तक नालों के व्यवसायियों द्वारा नाले के ऊपर स्थाई निर्माण करने से नाले की पूर्ण रूप से सफाई कार्य में परेशानी होने की बातें सामने आई थी। नाली के ऊपर स्थाई निर्माण एवं अतिक्रमण होने के कारण इसमें बड़ी मात्रा में गाज, मलवा एवं कचरा जमे एवं फंसे होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।
इस कारण तेज बारिश होने पर पैठुडबरी, संजय मार्केट, आरओबी से सुभाष चौक के क्षेत्र में जल भराव होने एवं नालियों का पानी ओवरलो होकर सड़कों पर बहने की समस्या आती है। कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा रामनिवास टॉकीज के बगल के नाले की स्थिति का जायजा उससे लगे घर की छत पर चढ़कर लिया गया था। इसपर भी नाले पर अतिक्रमण कर सकरी करने की बात सामने आई। आयुक्त क्षत्रिय ने द्वारा रामनिवास टॉकीज संचालक सहित आरओबी रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक तक के नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए थे।

खर्च भी होगा वसूल

नोटिस में स्पष्ट तौर पर निर्माण संबंधित अनुमति दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही गई है। दस्तावेज नहीं होने पर इसे अवैध अतिक्रमण निर्माण मानते हुए निगम द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें हुए खर्च को संबंधित व्यवसायियों से वसूल भी किया जाएगा।

अवैध कब्जे को लेकर निगम हुआ सत

निर्देश के तहत पूर्व 28 निगम के भवन विभाग द्वारा रामनिवास टॉकीज संचालक, तुलसी होटल संचालक सहित पूर्व में 23 और मंगलवार को 28 सहित कुल 48 व्यवसायियों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है कि सार्वजनिक नाले के ऊपर अवैध रूप से भवन ढांचे निर्माण करने के कारण वर्षा जल की निकासी बाधित होने और अतिक्रमण के कारण नाली की चौड़ाई एवं गहराई प्रभावित होती है।

Hindi News / Raigarh / CG News: ड्रेनेज सिस्टम पर अवैध कब्जा करने वाले 48 व्यवसायियों को नोटिस जारी, ताबड़तोड़ कार्रवाई से मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो