UPPSC जल्द जारी करेगा प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन, 20 विषयों में होंगे डेढ़ हजार पदों पर चयन
UPPSC Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के लगभग 1,500 पदों पर भर्ती की तैयारी में है। 20 विषयों में रिक्तियों के अधियाचन प्राप्त हो चुके हैं। इस बार बीएड डिग्री अनिवार्य होगी। जल्द ही आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा।
बीएड डिग्री धारकों को मिलेगा मौका, एलटी ग्रेड भर्ती के साथ शुरू हुई प्रक्रिया फोटो सोर्स : Patrika
UPPSC Notification: उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (PGT) बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश भर के राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के तकरीबन 1,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त अधियाचन में 20 विषयों के लिए रिक्तियां भेजी गई हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए पद शामिल हैं। अभी दो विषयों में मामूली विसंगतियों को ठीक किया जा रहा है, और आयोग सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर इन विसंगतियों का समाधान कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा, जो हजारों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा।
इससे पहले दिसंबर 2020 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता के 1,473 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। यह भर्ती 16 विषयों में हुई थी। इस बार यह आंकड़ा और व्यापक होगा क्योंकि इस बार 20 विषयों को शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शुरू में पुरुष वर्ग के लिए 19 और महिला वर्ग के लिए 1 विषय में अधियाचन भेजा था, जिसे अब विस्तारित करके सभी विषयों में अधियाचन भेजा जा चुका है।
20 विषयों में होगी भर्ती:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन विषयों में प्रवक्ता भर्ती प्रस्तावित है, उनमें प्रमुख विषय इस प्रकार हैं:
हिंदी
अंग्रेजी
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीव विज्ञान
गणित
इतिहास
भूगोल
नागरिक शास्त्र
अर्थशास्त्र
समाजशास्त्र
संस्कृत
उर्दू
गृह विज्ञान
मनोविज्ञान
शिक्षा शास्त्र
कंप्यूटर
व्यावसायिक विषय
कृषि
वाणिज्य
(विषयों की अंतिम सूची विज्ञापन जारी होने पर सुनिश्चित होगी)
इस बार बीएड अनिवार्य: शैक्षिक योग्यता में बड़ा बदलाव
इस बार की भर्ती प्रक्रिया में सबसे बड़ा बदलाव शैक्षिक अर्हता को लेकर किया गया है। पिछली बार की भर्ती में केवल परास्नातक (Post Graduation) डिग्री आवश्यक थी। लेकिन अब बीएड (B.Ed) को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से हाल ही में जारी नई नियमावली में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के लिए बीएड की डिग्री आवश्यक होगी। इस बदलाव के बाद अब वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने संबंधित विषय में परास्नातक डिग्री के साथ बीएड किया हो। इससे उन अभ्यर्थियों के लिए अवसर सीमित हो सकता है जो केवल एमए या एमएससी करके तैयारी कर रहे थे लेकिन बीएड नहीं किया।
एलटी ग्रेड भर्ती की घोषणा के साथ शुरू हुई तैयारी
गौरतलब है कि UPPSC ने 28 जुलाई 2025 से एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7,466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इसी के साथ आयोग ने प्रवक्ता भर्ती की तैयारी भी तेज कर दी है। इससे संकेत मिलता है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा में भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर आयोग और सरकार दोनों सक्रिय हैं।
प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी
आयोग के अनुसार इस बार भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता बरती जाएगी। विज्ञापन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि:
आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है।
परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है।
मेरिट सूची और नियुक्ति प्रक्रिया 2026 की पहली तिमाही में पूरी करने का लक्ष्य है।
अभ्यर्थियों में उत्साह, लेकिन शर्तों पर चिंता
इस खबर के आने के बाद बीएड धारक युवाओं में उत्साह है, वहीं सिर्फ परास्नातक डिग्री धारकों में चिंता और नाराजगी देखने को मिल रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अजय सिंह का कहना है कि “मैं एमए इंग्लिश कर चुका हूँ और UGC-NET भी क्लियर किया है, लेकिन बीएड नहीं है। अब मैं इस भर्ती के लिए अयोग्य हो जाऊँगा। शासन को कम से कम ट्रांजीशन पीरियड देना चाहिए था।”वहीं, बीएड किए अभ्यर्थी इसे सकारात्मक कदम मान रहे हैं क्योंकि इससे शिक्षण में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।
प्रवक्ता पद की भूमिका और वेतनमान
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पद एक सम्मानजनक और महत्वपूर्ण पद होता है। चयनित उम्मीदवारों को प्रदेश भर में किसी भी राजकीय विद्यालय में नियुक्त किया जा सकता है।
वेतनमान: लेवल-8 (₹47,600 – ₹1,51,100)
अन्य लाभ: महंगाई भत्ता, एचआरए, पेंशन (NPS), चिकित्सा सुविधाएं आदि।
कार्य: कक्षा 11 और 12 में संबंधित विषयों की पढ़ाई कराना, बोर्ड परीक्षा का संचालन, प्रशासनिक कार्यों में सहयोग।
क्या रखें ध्यान: उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी बातें
आधिकारिक विज्ञापन का इंतजार करें: कोई भी फॉर्म भरने या तैयारी करने से पहले आयोग की वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर आधिकारिक अधिसूचना देखें।
दस्तावेज़ तैयार रखें: शैक्षिक प्रमाणपत्र, बीएड डिग्री, मूल निवास, जाति प्रमाणपत्र आदि पहले से तैयार रखें।
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जानें: पिछली परीक्षाओं के पेपर और उत्तर कुंजी देखकर तैयारी करें।
अपडेट रहें: परीक्षा की तारीखें, प्रवेश पत्र, और अन्य सूचनाएं समय-समय पर वेबसाइट या समाचार माध्यमों से प्राप्त करें।
Hindi News / Prayagraj / UPPSC जल्द जारी करेगा प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन, 20 विषयों में होंगे डेढ़ हजार पदों पर चयन