scriptसपा ने कार्यालय आवंटन रद्द होने पर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती | Pilibhit: SP knocked the door of Supreme Court over cancellation of office allotment, challenged the order of Allahabad High Court | Patrika News
पीलीभीत

सपा ने कार्यालय आवंटन रद्द होने पर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती

Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में समाजवादी पार्टी (सपा) का कार्यालय आवंटन रद्द किए जाने को लेकर पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की है। इस याचिका के जरिए पार्टी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

पीलीभीतJun 15, 2025 / 07:48 pm

Prateek Pandey

pilibhit

PC: SP Media Cell ‘X’

Pilibhit: हाईकोर्ट ने तत्कालीन सपा जिलाध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर दाखिल याचिका को खारिज कर दिया था और साथ ही इसी विषय पर दोबारा याचिका दाखिल करने की अनुमति भी नहीं दी थी।

क्या है सपा की एसएलपी

सपा की ओर से दायर एसएलपी में कहा गया है कि उस समय के पीलीभीत जिला अध्यक्ष ने यह याचिका पार्टी की ओर से नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से दायर की थी, उन्हें पार्टी की तरफ से कोई निर्देश नहीं था। ऐसे में पार्टी का पक्ष सही तरीके से कोर्ट के सामने नहीं रखा गया।
यह भी पढ़ें

वाराणसी में काल भैरव को कहते हैं काशी के कोतवाल? जानिए क्या है धार्मिक मान्यता

याचिका में यह भी कहा गया है कि समाजवादी पार्टी अब खुद इलाहाबाद हाईकोर्ट में नगर पालिका परिषद पीलीभीत द्वारा लिए गए “गैरकानूनी और जल्दबाजी में लिए गए फैसले” को चुनौती देना चाहती है, लेकिन पहले की याचिका के कारण नया मामला दाखिल करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
एसएलपी के अनुसार, साल 2020 में पार्टी को पीलीभीत नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यालय हेतु जगह आवंटित की गई थी, और कब्जे का पत्र भी दिया गया था। लेकिन बाद में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि यह आवंटन नियमों के अनुसार नहीं हुआ और कई प्रक्रियाएं जैसे कि सार्वजनिक नीलामी और रजिस्ट्रेशन नहीं हुईं।

समाजवादी पार्टी ने कोर्ट में क्या कहा

समाजवादी पार्टी ने कोर्ट में यह तर्क दिया है कि उन्हें ना तो सुनवाई का मौका दिया गया और ना ही संबंधित तथ्यों और कानूनों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया। पार्टी का कहना है कि वे लगातार किराया जमा कर रहे थे और जनवरी 2021 तक भुगतान किया जा चुका है। एसएलपी में यह भी आरोप लगाया गया है कि राजनीतिक दबाव में आकर अधिशासी अधिकारी और उनके सहयोगियों ने पार्टी कार्यालय के शांतिपूर्ण संचालन में बार-बार हस्तक्षेप किया और जबरन कार्यालय बंद कराने की कोशिश की।

Hindi News / Pilibhit / सपा ने कार्यालय आवंटन रद्द होने पर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो