scriptRajasthan Monsoon: पाली बारिश से ‘पानी- पानी’… 48 घंटे में 12 इंच बारिश, कलक्टर- एसपी ट्रैक्टर से दौरे पर निकले, आज फिर रेड अलर्ट | Pali city is flooded with rain… 8 inches of rain in 24 hours, red alert again today | Patrika News
पाली

Rajasthan Monsoon: पाली बारिश से ‘पानी- पानी’… 48 घंटे में 12 इंच बारिश, कलक्टर- एसपी ट्रैक्टर से दौरे पर निकले, आज फिर रेड अलर्ट

पाली में इन्द्रदेव ने श्रावण के पहले सोमवार पर इतना पानी बरसाया कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इन्द्र देव ने पाली शहर में बीते 48 घंटे में 12 इंच पानी बरसाया।

पालीJul 15, 2025 / 10:53 am

anand yadav

कलक्टर- एसपी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर लिया जायजा, पत्रिका फोटो

कलक्टर- एसपी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर लिया जायजा, पत्रिका फोटो

Pali: पाली में इन्द्रदेव ने श्रावण के पहले सोमवार पर इतना पानी बरसाया कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इन्द्र देव ने पाली शहर में बीते 48 घंटे में 12 इंच पानी बरसाया। हालांकि इसके बाद बरसात का दौर थम गया और धूप-छांव की स्थिति रही। वहीं शाम को फिर बदली और तेज हवा के साथ झमाझम बरसात हुई। इसके बाद भी बूंदाबांदी व बरसात का दौर रात में जारी रहा।

बारिश के कारण आज स्कूल बंद

जल संसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक उपखंड क्षेत्र पाली शहर में 94 मिमी बारिश हुई वहीं हेमावास में सर्वाधिक 190 मिमी पानी बरसा। इसी प्रकार सरदारसमंद 103, बाणियावास 86, देसूरी में 65 एमएम, तखतगढ़ 58 और सोजत में 57 मिमी बारिश मापी गई।
बांडी नदी पर थमी रफ्तार, लगा वाहनों का जाम, पत्रिका फोटो

हेमावास बांध पहुंचा 19.70 फीट

पाली के निकट 28 फीट भराव क्षमता के हेमावास बांध में जल आवक से उसका गेज शाम छह बजे 19.70 फीट पर पहुंच गया। बांध पर शाम छह बजे तक 186 एमएम बरसात दर्ज की गई। जिले के दूसरे बड़े भराव सरदारसमंद बांध का गेज भी 18.75 फीट पर पहुंच गया। बांध पर सुबह से शाम तक 87 एमएम बरसात दर्ज की गई। बाणियावास बांध पर 186 एमएम बरसात होने से बांध का गेज 3 फीट बढ़कर 7.50 फीट हो गया। खारड़ा बांध पर 80 एमएम बरसात हुई। उधर, रेणिया बांध छलक गया। सिंचाई विभाग के अनुसार शाम को 62.5 फीट भराव क्षमता का सादड़ी-रणकपुर बांध ओवरफ्लो हो गया।
भारी बारिश से नदियां उफान पर, पत्रिका फोटो

बांडी नदी पर थमी रफ्तार, लगा वाहनों का जाम

पाली शहर में रविवार से सोमवार शाम तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के बीच से गुजरती बांडी नदी में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। नदी की रपट पर पानी बहने से एक तरफ का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया, जिससे पुलिया पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे यहां दिनभर लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जिला कलक्टर जायजा लेने निकले

पाली में लगातार बारिश के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट ने शहर का दौरा किया। भारी जलभराव को देखते हुए दोनों अधिकारी ट्रैक्टर से निकले। जिले में भारी बरसात के चलते जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर मंगलवार को सरकारी एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

पश्चिमी राजस्थान की तरफ खिसका परिसंचरण

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश पर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया। वह उत्तर-पूर्वी राज व एमपी के ऊपर है। इसके आगामी 1-2 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। राज्य के कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मंगलवार को भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग में 16 जुलाई को भी कई जगह पर भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Hindi News / Pali / Rajasthan Monsoon: पाली बारिश से ‘पानी- पानी’… 48 घंटे में 12 इंच बारिश, कलक्टर- एसपी ट्रैक्टर से दौरे पर निकले, आज फिर रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो