क्षेत्रीय कार्यालय-नरोडा के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I के योगेश कुमार ने कहा कि इस कार्यालय ने अहमदाबाद, गांधीनगर, महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, साबरकांठा, वाव-थराद और अरावली जिलों में औद्योगिक एवं श्रम संगंठनों, संस्थानों और कर्मचारियों को इस योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है| इन जिलों के संस्थान, ईपीएफओ के नरोड़ा, महेसाणा और हिम्मतनगर स्थित कार्यालयों से संपर्क कर और ईपीएफओ तथा क्षेत्रीय कार्यालय नरोड़ा के सोशल मीडिया हैंडल्स को सब्सक्राइब कर, इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है|।