33 प्लॉट आवंटित
मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के द्वारा बनाए जा रहे केंद्र में अभी तक 33 प्लॉट आवंटित हुए हैं। साथ ही 8 प्लॉट की बुकिंग की गई है। केंद्र में 30 करोड़ रुपए सिविल कार्य, 4 करोड़ रुपए में बिजली व्यवस्था और 6 करोड़ रुपए में डीपीआर और कंसल्टेंसी पर खर्च किए गए हैं। अभी के समय में सिर्फ चार उद्योग संचालित किए जा रहे हैं। आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए नया टेंडर जारी किए हैं।
खंडवा के ग्रोथ सेंटर में प्लॉट खाली
इंदौर-भोपाल के औद्योगिक क्षेत्रों में जगह न होने के बावजूद खंडवा के रूधी भावगसिंगपुरा ग्रोथ सेंटर में प्लॉट खाली पड़े हुए हैं। इसमें करीब 10 साल पहले 40 करोड़ रुपए की लागत से 148 हेक्टेयर में विकसित किए 183 औद्योगिक प्लॉट में 141 प्लॉट खाली हैं।